December 23, 2024

पूर्व सांसद कमला प्रसाद सिंह जी की मनाई गई पुण्यतिथि जिला कांग्रेस कार्यालय

Share

पूर्व सांसद कमला प्रसाद सिंह जी की मनाई गई पुण्यतिथि जिला कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज़ के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कार्यालय पर विकास पुरुष पूर्व सांसद पूर्व विधायक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के पद को सुशोभित करने वाले व जनपद में विकास की गंगा बहाने वाले स्वर्गीय कमला प्रसाद सिंह जी की पुण्यतिथि मनाई गई उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिला अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज ने कहा कि जनपद जौनपुर के विकास के पथ पर ले जाने में बाबू कमला प्रसाद सिंह जी का जो योगदान है उसे भुलाया नहीं जा सकता सभी दलों में वह सभी वर्गों में लोकप्रिय रहे और जनता के द्वारा इन्हें विकास पुरुष की संज्ञा दी गई आपके ही प्रयास से पूर्वांचल विश्वविद्यालय,कताई मिल, इंदिरा गांधी स्टेडियम जैसे महत्वपूर्ण कार्य कराए गए आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर सच्चे मन से ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि मृतक आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे और इनके बताए रास्ते पर हम कांग्रेसियों को चलने का संकल्प लें इस अवसर पर जिला महासचिव डॉ प्रमोद कुमार सिंह,आजम ज़ैदी,अजय सोनकर,नीरज राय,विनय तिवारी, इरशाद खान, राजू ,नीरज, सरोज, रिजवान, अब्बास, इकबाल, खान अभिषेक सिंह मुकेश पांडे मौजूद रहे

About Author