December 23, 2024

भाजपा के केराकत विधायक दिनेश चौधरी की लात-जूतों से हुई प्रतीकात्मक पिटाई.

Share

भाजपा के केराकत विधायक दिनेश चौधरी की लात-जूतों से हुई प्रतीकात्मक पिटाई…

भाजपा के केराकत विधायक दिनेश चौधरी की लात-जूतों से हुई प्रतीकात्मक पिटाई…
जौनपुर। विधानसभा केराकत के विधायक दिनेश चौधरी पूरे विधानसभा में विकास की गंगा बहाने की बात हमेशा कहते रहते हैं,साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव जीतकर पुनः विधायक बनने का दावा भी, परंतु चुनाव आने से पहले ही केराकत की सम्मानित जनता एवं भाजपा के समर्पित कार्यकर्ताओं का रुझान आना शुरू हो गया है। चुनाव आचार संहिता लगते ही अब लोग खुलकर सामने आने लगे हैं और क्षेत्र में विकास कार्य न कराने का आरोप लगा रहे हैं, हालांकि कार्यकर्ताओं का कहना है कि जो भी विकास कार्य हुआ है सब पार्टी स्तर पर कराया गया है।विधायक द्वारा कोई भी विकास कार्य नहीं कराया गया। हैरान करने वाली बात यह है, कि विधायक द्वारा क्षेत्र में विकास कार्य न कराए जाने का यह आरोप भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ताओं द्वारा ही लगाया जा रहा है।
दरअसल विधानसभा केराकत क्षेत्र के मई गांव के लोगों का आरोप है कि चुनाव जीत जाने के बाद विधायक जी एक बार भी गांव में नहीं आए और न ही विधायक निधि से गांव में कोई विकास हुआ । गांव के लोगों को जो भी आवास, शौचालय, अन्य लाभ मिला है वह सरकारी योजनाओं के तहत मिला है, विधायक निधि से कोई कार्य गांव में नहीं कराया गया। गांव वाले इसी बात से नाराज होकर आज बड़ी संख्या में गांव में इकट्ठा हुए जिसमें ज्यादातर भाजपा समर्थक लोग ही दिखाई दिए। पहले विधायक जी का एक पुतला जलाया गया ।पुतले के ऊपर ग्रामीणों ने विधायक दिनेश चौधरी की तस्वीर भी लगा रखी थी। कार्यकर्ताओं का आक्रोश चरम पर था, इसलिए केवल पुतला फूंकने तक ही नहीं रुके बल्कि पुतला फूंकने के बाद पुतले को जमीन पर पटक कर लात जूतों से जमकर प्रतीकात्मक पिटाई भी की और विरोध में जमकर नारे भी लगाए।
वहां मौजूद किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

About Author