December 23, 2024

जौनपुर में खाकी हुई शर्मसार, थाने का माल बेचने का दीवान पर लगा आरोप

Share


जौनपुर ।एक कहावत तो आप सुने ही होंगे कि राजा को पता ही नहीं मुशहर ही वन बाँट लिए। यह कहावत जलालपुर थाने पर तैनात एक दीवान पर सटीक बैठती है। इस दीवान ने तो हद ही कर दी,जब न सिर्फ थाने के अन्दर खड़ी कुछ लावारिस गाडिय़ों की एक खेप को बिना किसी विभागीय अधिकारी के निर्देश या सूचना के ही कबाड़ी को बेच दिया बल्कि दूसरी खेप बेचने का भी प्रयास किया।इस बात की जानकारी जब किसी तरह इंस्पेक्टर को हुई तो वे आनन-फानन में कबाड़ी के साथ बेचे हुए माल को बरामद कर थाने लाकर राहत की सांस लिए।
दरअसल जलालपुर थाने पर तैनात दीवान अमरनाथ सिंह ने काफी दिनों से खड़ी थाने के अंदर की पुरानी गाडिय़ों को कबाड़ी के हाथों बेच दिया।एक बार बेचने में सफल हो जाने से उत्साहित होकर दुबारा कुछ गाड़ियों को बेचने का प्रयास किया तो इस बात की जानकारी किसी तरह जलालपुर इंस्पेक्टर विजय शंकर सिंह को हुई तो मानो उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गई। आनन-फानन में इंस्पेक्टर साहब ने कबाड़ी के यहां छापा मारा और कबाड़ी को बेचा हुआ सारा माल बरामद कर थाने ले आए। पूरी घटना की जानकारी जब उच्चा धिकारियों को हुई तो तत्काल प्रभाव से दीवान अमरनाथ को सस्पेंड कर उसके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई । यह तो पूरी जांच के बाद ही पता लग पाएगा कि दीवान ने थाने के अंदर से क्या-क्या बेचा है?और कितने दिन से बेच रहा था। हालांकि इस मामले को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है। कुछ लोगों का तो यहां तक कहना है कि अपराधियों और चोर/उचक्कों के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाने वाले इनकाउंटर स्पेशलिस्ट जौनपुर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी क्या अब इस दीवान का भी वैसा ही हश्र करेंगें?इस समय दीवान कहां है? अभी इसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है।

About Author