November 18, 2025

पीयू के 11 छात्रों का कोडिंग, ट्रेनर के पद पर हुआ चयन

Share

पीयू के 11 छात्रों का कोडिंग, ट्रेनर के पद पर हुआ चयन

फ्यूचर गुरुकुल शिक्षण संस्थान द्वारा छात्रों का किया गया चयन

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट की प्रक्रिया में इंजीनियरिंग विभाग के प्लेसमेंट के क्रम में फ्यूचर गुरुकुल शिक्षण संस्थान द्वारा छात्रों का चयन किया गया। फ्यूचर गुरुकुल द्वारा सर्वप्रथम आनलाईन एप्टीट्यूड टेस्ट कराया गया। इसमें 47 छात्रों ने भाग लिया। उसके बाद 18 जून की शाम 5 बजे आनलाईन मीटिंग के द्वारा सभी का इंटरव्यू लिया गया l सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. प्रदीप कुमार ने बताया कि 47 में से 11 छात्रों का चयन कोडिंग एवं ट्रेनर के पद पर हुआ है। चयनित छात्रों में यत्नदीप दुबे, अनुषा वर्मा, आकाश कुमार, वैभव साही, नदीम अहमद, नितीन भारती, अंकित विश्वकर्मा, सुरज प्रताप, शिवम अग्रहरी. सत्यम अग्रहरी, आलोक कुमार मिश्रा शामिल हैं। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो वंदना सिंह ने छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
यह पूरी प्रक्रिया डॉ अमरेंद्र सिंह एवं श्याम त्रिपाठी की देखरेख में हुई और सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के मुख्य सदस्य विकास यादव, नवनीत मौर्य एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

About Author