ट्रेन की चपेट में आने एक 36 वर्षीय युवक की हुई मौत

Share

जौनपुर/ जलालपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी- लखनऊ रेल प्रखंड मार्ग पर सरकोनी रेलवे स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत रविवार की सुबह में एक 36 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
आपको बताते चलें कि आपके राजकुमार चौहान उम्र 36 वर्ष पुत्र स्व 0 उमानाथ चौहान निवासी कादीपुर थाना जलालपुर जनपद जौनपुर। अपने घर कादीपुर गांव से दवा लेने के लिए सरकोनी बाजार के लिए जा रहे थे कि रेलवे फाटक बन्द होने के कारण राजकुमार चौहान फाटक के कुछ दुर से रेलवे ट्रैक को पार कर रहे थे । जो वाराणसी से जौनपुर जा रही ट्रेन की चपेट में आ जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो। इस घटना की सूचना स्टेशन मास्टर शिवशंकर यादव ने जी आर पी , आर पी एफ को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची आर पी एफ, और जी आर पी पुलिस रुपेन्द्र कुमार मालवीय, कमल यादव, और प्रवीण सिंह घटना स्थल के मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गए। तो वहीं इसी घटना की सूचना पाते ही जलालपुर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि मृतक राजकुमार चौहान रोजी रोटी के सिलसिले में अपने घर रायपुर छत्तीसगढ़ में रह कर मजदूर करते थे । और जबकि सात माह से बीमारी भी चल रहें थे । वहां पर ठीक न होने के कारण मृतक राजकुमार अपना इलाज के लिए अपने घर कादीपुर दो दिन पहले आये थे । आपको बता दें कि मृतक राजकुमार के दो बच्चे हैं जिसमें एक लड़का और एक लड़की है लड़का रितिक, और लड़की रोमा थी। वहीं मृतक की पत्नी तारा देवी का रो रोकर बुरा हाल है । तो वहीं मृतक राजकुमार चौहान की मां का आंसू उनके आंखों से रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मृतक राजकुमार के मां कहना है कि मेरा बेटा ही मेरे बुढ़ापे का लाठी का सहारा था। वहीं इस घटना की की खबर सुनकर पुरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

सी भारत न्यूज से संवाददाता राजकुमार बेनबंशी की खास रिपोर्ट

About Author