नगर पंचायत कजगांव में पानी के लिए मचा हाहाकार

Share

नगर पंचायत कजगांव में पानी के लिए मचा हाहाकार

-तीन दिनों से नही हो पा रही जलापूर्ति

-विभागीय अधिकारी व नगर पंचायत अध्यक्ष कुम्भ कर्णी निन्द्रा में लीन!

जौनपुर-जिले के कजगांव नगर पंचायत में जल निगम की टंकी की मोटर बीते तीन दिनों से जली पड़ी है।इस समय पड़ रही भीषण गर्मी को लेकर जहाँ लोग परेशान है वही दुसरी तरह पानी सप्लाई न होने के कारण लोगों में भयंकर रूप से हाहाकार मचा हुआ है नगर पंचायत वासियों को इस समय एक-एक बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। लोग गर्मी से पूरी तरह से व्याकुल चल रहे थे कि निगम की सप्लाई न होने से लोग और भी व्याकुल हो गये हैं तीन दिन बीत जाने के बाद भी विभागीय अधिकारी व नगर पंचायत अध्यक्ष जली जल निगम पानी टंकी की मोटर को दुरुस्त नही करा रहे हैं। इसका खामियाजा नगर वासियों को भुगतना पड़ रहा है।विभागीय अधिकारी सहित नगर पंचायत अध्यक्ष भी पुरी तरह से कुम्भकर्णी निन्द्रा में लीन है |

About Author