October 19, 2024

पप्पू माली जी ने दिव्यांग बच्चों के बीच मनाया जन्म दिन दिव्यांग बच्चों को दिए बस्त्र व खाद्यान सामग्री

Share

पप्पू माली जी ने दिव्यांग बच्चों के बीच मनाया जन्म दिन दिव्यांग बच्चों को दिए बस्त्र व खाद्यान सामग्री

बक्शा /जौनपर
हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल बक्शा में अपना दल यस के बरिष्ठ नेता पप्पू माली जी ने दिव्यांग बच्चों के बीच केक कटर मनाया अपना जन्म दिन दिव्यांग बच्चों को बस्त्र व खाद्यान सामग्री वितरित किया दिव्यांग बच्चे कपड़े व खाद्यान सामग्री पाकर बहुत खुश हुए पप्पू माली जी ने कहा ऐसे बच्चों को हेय दृष्टि से नही देखना चाहिए ऐसे बच्चों को दया नहीं सहयोग कीजिये इन बच्चों के अन्दर अनेक प्रतिभाएं छिपी होती है उन प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत है जिससे ये बच्चे भी अपना सामान्य जीवन जी सके ,इनकी प्रतिभाओं को देखते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी ने विकलांग शब्द हटाकर दिव्यांग शब्द जोड़ दिया ,यह हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल बक्शा बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है जितना होगा मैं इस संस्थान को हमेशा सहयोग करता रहूँगा इस कार्यक्रम में पर उपस्थित अपना दल यस के प्रदेश सचिव लालप्रताप पाल जी ने कहा इन दिव्यांग बच्चों को सर्टिफिकेट बनवाने में मैं पूरा सहयोग करूँगा इस मौके पर बक्शा प्रधान पुत्र अजित मौर्य ,सचिव विनय माली , डॉ गीतेश यादव ,कमला प्रसाद गुप्ता ,मदन लाल गुप्ता, दिलीप उपाध्याय,संस्थान उपाध्यक्ष रामअवतार माली, मनोज माली, संदीप सैनी, शिवपूजन माली, शिल्पा गुप्ता, दीपा गुप्ता, सुदामा व दिव्यांग बच्चे व दिव्यांग बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे

About Author