45 आशा बहुओं को एंड्रायड फोन वितरित किया गया। जिलाधिकारी
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सभागार में विकास खण्ड धर्मापुर, सिकरारा,सिरकोनी, जलालपुर, करंजाकला आदि क्षेत्रों के लगभग 45 आशा बहुओं को एंड्रायड फोन वितरित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि आशाओ को स्मार्टफोन के उपयोग से फील्ड में काम करने में काफी सहूलियत होगी। जनपद में आशा बहुओं के द्वारा सभी प्रकार के कार्यक्रमो में उल्लेखनीय कार्य किया गया है उन्होंने कहा कि स्मार्ट फोन के साथ स्मार्ट आशा बने। जिलाधिकारी ने कहा कि तीसरी लहर के मद्देनजर सभी लोग अलर्ट रहें।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह को निर्देश दिया कि आशा बहुओ को कोरोना किट उपलब्ध करा दें, जिससे किसी को लक्षण प्रतीत होने पर तत्काल दवा खिलाया जा सके। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी,जिला प्रतिरक्षण अधिकारी नरेंद्र सिंह ,डॉ आर के सिंह, डॉ राजीव यादव सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।