राजेश श्रीवास्तव बने मिशन न्यू इंडिया व नरेंद्र मोदी विचार मंच के प्रदेश महामंत्री
जौनपुर नरेंद्र मोदी विचार मंच एवं मिशन न्यू इंडिया की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की दो दिवसीय बैठक लखनऊ में सम्पन्न हुआ। बैठक में जौनपुर के नरेंद्र मोदी विचार मंच के निर्वतमान जिलाध्यक्ष राजेश कुमार श्रीवास्तव को नरेंद्र मोदी विचार मंच एवं मिशन न्यू इंडिया का प्रदेश महामंत्री बनाया गया। साथ ही नरेंद्र मोदी विचार मंच एवं मिशन न्यू इंडिया के जिलाध्यक्ष सौरभ द्विवेदी जी को मनोनीत किया गया। मनोनयन की जानकारी होने पर लोगों में हर्ष व्याप्त है। वही मंच के वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ, संजय पाण्डेय जी ,नरेंद्र मौर्य , विश्व प्रकाश श्रीवास्तव दीपक पत्रकार , कमलेश कुमार मौर्य ,मनोज कुमार , फूल चंद भारतीय , ओमप्रकाश गुप्ता , कृपा शंकर सिंह ,संदीप कुमार श्रीवास्तव , रवि श्रीवास्तव , संतोष कुमार सोनकर ,अजय कुमार सोनकर अनिल कुमार गुप्ता , रविन्द्र दूबे , कैलाश यादव , विकास वर्मा ,आनन्द जायसवाल , सुरेन्द्र कुमार शुक्ल ,व अन्य लोगों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों के घर पहुंचकर बधाई दिया। उक्त आशय की जानकारी नरेंद्र मोदी विचार मंच के आईटी सेल के जिलाअध्यक्ष विश्व प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा दी गई।