कौशल विकास विभाग द्वारा एलईडी वैन व नुक्कड़ नाटक के द्वारा किया गया प्रचार
जौनपुर।14 से 35 आयु वर्ग के युवाओं/युवतियों को अपनी रूचि के अनुसार आईटीआई एंव कौशल विकास मिशन में रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार, स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त बातें शुक्रवार को जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने कौशल विकास मिशन योजना के प्रचार प्रसार के लिए एलईडी वैन को कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना करते समय कहीं। एलईडी वैन के साथ चल रही नुक्कड़ नाटक की टोली गांव दर गांव जाकर लोगों को कौशल विकास मिशन योजना के संबंध में जागरूक करेंगी।जनपद के युवाओं को कौशल विकास मिशन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के व्यापक प्रचार प्रसार किये जाने एवं अधिक से अधिक लोगो को कौशल विकास मिशन में संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक करना एवं उक्त योजना से लाभान्वित करने को कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है।
इस विषय में बताया गया कि कौशल विकास मिशन का उद्देश्य अल्पशिक्षित बेरोजगार युवाओं को नि:शुल्क व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा,सीआरओ रजनीश राय व जिला विकास अधिकारी बी बी सिंह ने सयुंक्त रूप से कलेक्ट्रेट से हरी झण्डी दिखाकर एलईडी वैन को रवाना किया। टी डी कॉलेज रोड, मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज, धर्मापुर सेवईनाला आदि प्रमुख स्थानों पर नुक्कड नाटक व प्रचार-प्रसार के माध्यम से जनमानस को जागरूक किया गया। इस दौरान जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह,एमआईएस कौशल विकास मिशन शिवम सिंह,राजीव पाठक,अमित सिंह आदि उपस्थित रहे।