जिला अध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदू के नेतृत्व में जिला अधिकारी मनीष वर्मा के माध्यम से केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को संबोधित ज्ञापन
व्यापारियों की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल के निर्देश पर पूरे प्रदेश के क्रम में जनपद जौनपुर में भी प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदू के नेतृत्व में जिला अधिकारी मनीष वर्मा के माध्यम से केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को संबोधित ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदू ने कहा कि रेडीमेड होजरी कपड़े एवं जूते पर जीएसटी की दर 5 से 12% किए जाने पर व्यापारियों में भारी आक्रोश है, इससे महंगाई भी बढ़ेगी और सर्वाधिक 85% लोग 1000 के अंदर के जूते और कपड़े इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में आम जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ेगा वहीं व्यापारियों को व्यापार करने में भी दिक्कत आएगी।
31 दिसंबर को बचे स्टॉक पर 7 परसेंट अतिरिक्त शुल्क लगाए जाने का भी व्यापार मंडल विरोध करता है। जिला अध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदू ने आगे कहा कि ज्ञापन के माध्यम से हमने आयकर में संशोधन के लिए सरकार को सुझाव भी भेजा है जिससे आने वाले दिनों में आयकर दाताओं की संख्या बढ़ेगी वहीं सरकार को राजस्व की वृद्धि भी होगी।
जिला महामंत्री आरिफ हबीब नगर अध्यक्ष घनश्याम साहू ने कहा कि ऑनलाइन कारोबार से स्थानीय उद्योग धंधे एवं व्यापार चौपट हो गए इस पर अंकुश तो नहीं लगाया जा सकता लेकिन 10 परसेंट सर्विस शुल्क लगाकर लगाम लगाई जा सकती है जिससे सरकार को राजस्व की प्राप्ति भी होगी स्थानीय व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष उमेश चंद्र गुप्त, नगर महामंत्री आलोक रंजन सिन्हा, युवा जिला अध्यक्ष अरुण शुक्ला, खेतासराय व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा, महामंत्री मुनव्वर अली, गौराबादशाहपुर के अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह, महामंत्री इकराम अंसारी, राजेश जयसवाल, हसन जाहिद बाबू, ताज मोहम्मद, मोहम्मद मोईन अमीन, विनय जायसवाल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।