किसान मोर्चा बैठक कर किसान सम्मेलन की तैयारी
किसान मोर्चा बैठक कर किसान सम्मेलन की तैयारी की
जौनपुर: भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की विधान सभा बैठक मण्डल अध्यक्ष रामेश्वर सिंह जी की अध्यक्षता में सदर विधान सभा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक का सुभारम्भ मुख्य अतिथि ने पार्टी के पुरोधा पण्डित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके की। बतौर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय ने उपस्थित पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया कि आगामी 27 दिसम्बर को मड़ियाहूं में किसान सम्मेलन में भारी से भारी मात्रा में किसानों को लेकर पहुचे। उन्होंने सरकार द्वारा दी गयी किसानों की योजनाओं को घर घर जा कर बताया जाय उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा कामेश्वर सिंह का आगमन मछलीशहर में हो रहा है उनकी बीच बीच मे स्वागत कैसे करनी उसकी चिंता की जाय और आगामी सम्मेलन को लेकर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री इन्द्रसेन सिंह ने किया। उक्त अवसर पर विधान सभा मे निवास करने वाले जिला पदाधिकारी व विधान सभा के मण्डल अध्यक्ष व मण्डल महामंत्री उपस्थित रहे।