भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एन एस यू आइ के कार्यकर्ताओं ने आज तिलकधारी महाविद्यालय के गेट पर पुलिस भर्ती ,आर ओ एवं ए आर ओ परीक्षा में हुवे पेपर लीक मामले पर हस्ताक्षर अभियान चलाया
![](https://cbharat.com/wp-content/uploads/2024/02/1000000639-1024x768.jpg)
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एन एस यू आइ के कार्यकर्ताओं ने आज तिलकधारी महाविद्यालय के गेट पर पुलिस भर्ती ,आर ओ एवं ए आर ओ परीक्षा में हुवे पेपर लीक मामले पर हस्ताक्षर अभियान चलाया एवं मुख्यमंत्री से यह माँग किया कि तत्काल प्रभाव से सभी परीक्षाएं स्थगित की जाए|
छात्र नेता सृजन सिंह सुज्जु ने कहा कि जिस तरह से छात्रों के ऊपर तानाशाही सरकार द्वारा दोहरा चरित्र अपनाया जा रहा है ,हम बड़े घरानों एवं पैसे वालों से पैसा लेकर उनको नौकरी हाथ में दे दी जा रही है ,छात्र दर दर की ठोकरें खा रहा है ,नरेंद्र मोदी और योगी की सरकार ने छात्रों को लोक लुभावन वादे करके उनको सड़क पर छोड़ दिया है ,छात्र एवं युवा आत्महत्या करने को विवस है मगर योगी आदित्यनाथ जी को सिर्फ़ बड़े एवं उद्योगपतियों के बेटों को नौकरी देकर आगे ले जाने का प्रयास निरंतर चल रहा है ,ग़रीब पिछड़े परिवार के लोग अपने बच्चों को मुश्किल से दो वक़्त की रोटी खिला पा रहे हैं और पढा पा रहे हैं कोचिंग की फीस आसमान छू रहा है ,ग़रीब बच्चे किस तरह से पढ़कर आगे बढ़ना चाहते हैं मगर योगी की सरकार गरीब बच्चो को आगे बढ़ने नहीं देना चाहती है |
हम उत्तर प्रदेश सरकार से यह माँग करते हैं कि पुलिस भर्ती परीक्षा आर ओ एवं ए आर ओ की हुई परीक्षा को तत्काल प्रभाव से निरस्त करें ,वरना भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन आंदोलन करने को बाध्य होगा |
उक्त अवसर पर मनीष सिंह ,अनुराग सिंह ,इशांत श्रीवास्तव ,रोशन सिंह ,प्रभात सिंह ,ऋतिक सोनकर ,अर्पित यादव ,शुभम सिंह ,शुभम यादव ,सूरज उपाध्याय रोशन सेठ सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे |