कंपोजिट विद्यालय सिद्धिकपुर में मासिक शिक्षण संकुल बैठक हुई संपन्न।
कंपोजिट विद्यालय सिद्धिकपुर में मासिक शिक्षण संकुल बैठक हुई संपन्न।
करंजाकला।आज कंपोजिट विद्यालय सिद्दीकपुर, न्याय पंचायत डाल्हनपुर में शिक्षक संकुल की मासिक बैठक संपन्न हुई । ए आर पी अच्छेलाल चौधरी एवम कंपोजिट विद्यालय सिद्दीकपुर की सहायक अध्यापिका मनभावती वर्मा द्वारा सरस्वती पूजा तथा दीप प्रज्ज्वलित करके बैठक की शुरुआत की गई । शिक्षक संकुल उमा गुप्ता ने बैठक में उपस्थित सभी शिक्षकों को 5 पॉइंट टूल किट का उपयोग करने के लिए कहा ,तथा सभी शिक्षक निपुण लक्ष्य ऐप के माध्यम से प्रत्येक बच्चे का आकलन माह में एक बार अवश्य करें एवं निपुण संवाद का प्रयोग अधिक से अधिक करें । सहायक अध्यापक कृपाशंकर ने दीक्षा एप ,यूट्यूब के माध्यम से शिक्षक प्रशिक्षण वीडियो का अवलोकन ,अध्ययन, आवश्यकता अनुसार शिक्षण में उपयोग करने के लिए जरूरी बताया। करंजाकला के वरिष्ठ ए आर पी अच्छेलाल चौधरी ने बताया कि सभी शिक्षक संकुल छात्र उपस्थिति में वृद्धि हेतु डोर टू डोर अभियान का आयोजन करें। इस अभियान में ऐसे अभिभावक के घर अवश्य जाएं जिनके बच्चे नियमित रूप से विद्यालय नहीं आ रहे हैं ।उनको विद्यालय आने के लिए उनके अभिभावक से मिलकर उन्हें विद्यालय आने हेतु प्रोत्साहित करें । इस अवसर पर कंपोजिट विद्यालय सिद्दीकपुर की अध्यापिका विजय नंदिनी द्वारा भाषा एवं गणित की शिक्षण योजना पर चर्चा एवं प्रस्तुतीकरण किया गया। इस बैठक में इंदु प्रकाश यादव,हिना रिजवी ,सुनीता यादव ,तरुण कुमार यादव ,आराधना ,रितु सिंह, मधु लता ,सोनल ,कृपा शंकर ,शीला ,अरुण कुमार सेठ , प्रियंका मिश्रा, कमलेश कुमार, श्याम नारायण ,यामिनी सिंह, रेनू तिवारी ,पूनम विश्वकर्मा, सोनम सहित न्याय पंचायत डाल्हनपुर के सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे । बैठक के समापन में सभी शिक्षकों द्वारा विद्यालयों को निपुण विद्यालय बनाने का संकल्प लिया गया।