रामपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक शातिर अभियुक्त एक गिरफ्तार
थाना रामपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक शातिर अभियुक्त एक मोटरसाइकिल व एक देशी तमन्चा मय जिन्दा कारतूस गिरफ्तार-
श्री अजय साहनी, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के निर्देशन तथा थानाध्यक्ष रामपुर ओमनारायण सिंह के कुशल नेतृत्व में सधीरनगंज बाजार में संदिग्ध व्यक्तियों व संदिग्ध वाहनों की चैकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे , आवश्यक बल का प्रयोग करते हुये एक बाइक सवार को पकड लिया गया । जबकि दुसरा व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहा । पकडे गये अभियुक्त के पास से एक देशी तंमचा 315 बोर व 01 जिंदा कारतुस बरामद हुआ । पकडे गये अभियुक्त से पूछताछ पर पता चला कि दोनो अभियुक्त किसी संगीन घटना को अंजाम देने जा रहे थे । पूछताछ पर बताया कि दूसरे अभियुक्त के पास भी एक नाजायज तमंचा हैं । पकडे गये अभियुक्त संजय गौतम पुत्र कड़ेदिन निवासी जमालापुर थाना रामपुर जौनपुर को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 203/21 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत कर मा0 न्यायालय भेजा गया । अभियुक्तगणों की आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
- संजय गौतम पुत्र कड़ेदिन निवासी जमालापुर थाना रामपुर जौनपुर ।
वाछित अभियुक्त का नाम- - राज सिंह पुत्र रमाशंकर सिंह उर्फ भोले सिंह निवासी पट्टी जमालापुर थाना रामपुर जौनपुर ।
बरामदगी का विवरण- - एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व 01 एदद जिंदा कारतुस ।
- एक अदद एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल नं0 यूपी 62 बीआर 8147 ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
- थानाध्यक्ष श्री ओमनारायण सिंह थाना रामपुर जनपद जौनपुर ।
- उ0नि0 राजेश कुमार सिंह निवासी थाना रामपुर जनपद जौनपुर ।
- हे0का0 इन्द्रदेव सिंह थाना रामपुर जनपद जौनपुर ।
- का0 वकील चौहान थाना रामपुर जनपद जौनपुर ।
- का0 आकाश चौहान थाना रामपुर जनपद जौनपुर ।
- का0 सुभाष विक्रम थाना रामपुर जनपद जौनपुर ।