पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार,
पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से एक कट्टा 315 बोर मय एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद-
दिनांक 18.12.2021 को थाना चन्दवक पुलिस द्वारा रात्रि में गस्त के दौरान चोरी की योजना बनाते समय दो अभियुक्तों 1. अजीत उर्फ गोरख कुमार पुत्र त्रिभुवन राम निवासी बजरंग नगर थाना चन्दवक जौनपुर 2. सचिन यादव पुत्र रम्मन यादव निवासी मझली थाना चन्दवक जौनपुर को लोहराखोर पुल के पास खाली व क्षतिग्रस्त कमरा से गिरफ्तार किया गया था , जिनके पास से चोरी करने में प्रयुक्त करने वाले उपकरण सरीया (लोहे का टुकड़ा),एक चाभी का गुच्छा,पिलाश, पेचकस बरामद किया गया । गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 284/21 धारा 401 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही उपरान्त न्यायालय पेशी हेतु ले जाया जा रहा था, कि उसी दौरान जफराबाद रेलवे क्रासिंग पर पहुचने पर फाटक बंद था, एक अभियुक्त सचिन यादव द्वारा पेशाब करने को कहा गया तथा उसी दौरान सिपाही को धक्का देकर भागना चाहा किन्तु उसे पकड़ लिया गया किन्तु दूसरा अभियुक्त अजीत उर्फ गोरख कुमार पुत्र त्रिभुवन राम निवासी बजरंग नगर थाना चन्दवक जौनपुर हथकड़ी सहित भागने में सफल हो गया, जिसके सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरुद्ध थाना जफराबाद पर मु0अ0सं0 156/21 धारा 224 भादवि पंजीकृत किया। अभियुक्त सचिन यादव को बाद न्यायालय पेशी जेल दाखिल किया गया तथा फरार अभियुक्त अजीत उर्फ गोरख कुमार को गिरफ्तार करने के लिए थाना चन्दवक पुलिस द्वारा लगातार सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी कि मुखबिरी से प्राप्त सूचना पर देवलासपुर हरिहरपुर मार्ग पर खुज्जी अंडरपास के पास बदमाशों की घेराबन्दी की गयी, बदमाश अपने को पुलिस टीम से घीरता देख पुलिस टीम पर फायर करने लगे, पुलिस द्वारा फिल्डक्राफट का प्रयोग करते हुए अपने को बचाते हुए जवाबी फायरिंग की गयी, जिसमें दिनांक-18.12.2021 को पेशी के दौरान ले जाते समय जफराबाद रेलवे क्रासिंग के से फरार बदमाश अजीत उर्फ गोरख कुमार के पैर में गोली लगी तथा एक बदमाश मौके से फरार हो गया। मौके बदमाश के पास से एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल, एक हथकड़ी व एक कट्टा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. अजीत उर्फ गोरख कुमार पुत्र त्रिभुवन राम निवासी बजरंग नगर थाना चन्दवक जौनपुर।
बरामदगी का विवरण-
- एक कट्टा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस
- एक पैशन प्रो0 मोटरसाइकिल,
- एक हथकड़ी
आपराधिक इतिहास- - मु0अ0सं0 284/21 धारा 401 भादवि थाना चन्दवक, जौनपुर।
- मु0अ0सं0 156/21 धारा 224 भादवि थाना जफराबाद, जौनपुर।
- मु० आ० सं० – 219/21 धारा 379 भादवी थाना चन्दवक जौनपुर ।
- मु आ सं० – 285/21 धारा 307/411 IPC थाना चन्दवक जौनपुर
- मु आ सँ -286/21धारा 3 / 25 आर्म्स एक्ट
गिरफ्तारी टीम का विवरणः-
1.संजय कुमार सिंह थानाध्यक्ष थाना चन्दवक, जौनपुर।
- Si विभूति नारायण राय थाना चन्दवक, जौनपुर।
3 .si सुदामा प्रसाद थाना चन्दवक, जौनपुर। - Si अरुण कुमार सिंह थाना चन्दवक, जौनपुर।
- कांस्टेबल धर्मेश विक्रम सिंह यादव थाना चन्दवक, जौनपुर।
- कंस्बले अजय यादव थाना चन्दवक, जौनपुर।
- प्रदीप यादव थाना चन्दवक, जौनपुर।
- निशांत कुमार थाना चन्दवक, जौनपुर।
- राहुल यादव थाना चन्दवक, जौनपुर।
- सुमन्त सिंह थाना चन्दवक, जौनपुर।