December 22, 2024

अपना दल यस कार्यालय वाजिदपुर में पार्टी का एक विशेष बैठक

Share

रविवार अपना दल यस कार्यालय वाजिदपुर में पार्टी का एक विशेष बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव हेतु विशेष रणनीति जिला अध्यक्ष शिव नायक पटेल जी के अध्यक्षता में किया गया आप सबसे पहले अपना दल के संस्थापक डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी के चित्र पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली जी ने पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और बसपा छोड़कर जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 51 से प्रीति राज कुमार पाल जी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ अपना दल एस कार्यालय पर पहुंची राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली जी ने एवं जिला अध्यक्ष जी ने प्रीति राज कुमार पाल जी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराया कार्यक्रम का संचालन युवा मंच के जिलाध्यक्ष विनोद यादव जी ने किया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर लाल प्रकाश पाल जी अजय पटेल जी मछली शहर जिला अध्यक्ष लाल बहादुर पटेल जी उपस्थित रहे अपने स्वागत भाषण में प्रीति पाल जी ने कहा कि हम अपना दल यस की राष्ट्रीय अध्यक्ष परम आदरणीय बहन अनुप्रिया पटेल जी से प्रभावित होकर आज अपना दल एस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया और हमारे साथ सैकड़ों की संख्या में हमारे समर्थक भी अपना दल एस के सदस्यगण की हमें पार्टी की तरफ से जो दिशा निर्देश प्राप्त उसके अनुसार पार्टी की सेवा मैं अपना पूरा जीवन समर्पित कर दूंगी जो भी जिम्मेदारी मुझे संगठन से मिलेगा उसे ईमानदारी से निर्धन करने की प्रयास करूंगी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पप्पू माली जी ने कहा कि आज अपना दल एस परिवार के लिए खुशी का दिन है कि हमें प्रीति पाल जैसे ईमानदार कर्मठ जुझारू कार्यकर्ता आज अपनी पार्टी जॉइन की प्रीति पाल जी का अपना दल एस परिवार की तरफ से स्वागत है अभिनंदन है पप्पू माली जी ने कहा कि आज जिस प्रकार से सारे दल अपना दल यस की तरफ निगाह लगाए खड़ी हैं अगला रुक अपना दल का क्या होगा हमारी पार्टी उसी के साथ समझौता करेगी जहां हमारी पार्टी को सम्मान प्राप्त होगा हमारी पार्टी के संस्थापक डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी का जो सपना देखा था की हम पार्टी बना रहे हैं हमारे पार्टी में हर गरीब दबे कुचले वंचित का सम्मान होगा उनके विचार उनके मूलभूत सिद्धांत से समझौता नहीं किया जाएगा उसी सिद्धांत पर हम सबकी नेता बहन अनुप्रिया पटेल जी ने काम कर रही हैं कि हमारे आन बान शान से समझौता नहीं करना है हमारी नेता इसी कठपुतली बनकर काम नहीं कर रही हैं वह सदैव सड़क से लेकर संसद तक दबे कुचले वंचित समाज की बात रख रही हैं बीच-बीच में सरकार को आईना दिखा रही हैं अभी जिस प्रकार से 690000 शिक्षक भर्ती अनिता हो चाहे चाहे सरकारी नौकरियों में आरक्षण का मैटर अभी जिस प्रकार से उन्होंने एमबीबीएस नवोदय विद्यालय में 27% आरक्षण दिलवाने का कार्य किया 69000 शिक्षक भर्ती क्यों की समस्या का समाधान निकालने के लिए सरकार पर दबाव बनाया और जल्द ही हमारी नेता का दबाव रंग पकड़ेगा और 69000 शिक्षकों को न्याय मिलेगा कमेटी बन चुका है उनके पक्ष में फैसला होने वाला है हम सबको अपने नेता के लिए संगठन को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखना है संसद में विधानसभा में संख्या बल बहुत महत्वपूर्ण होता है यदि हमारी संख्या बल ज्यादा है तो हमारा अंदर और बाहर दोनों जगह सुनवाई होगी यदि हमारी संख्या कम है तो हमारी सुनवाई नहीं होगी इसलिए हमें सामने विधानसभा 2022 का चुनाव है अपने संख्या बल को पढ़ाने के लिए कमर कसना पड़ेगा जो भी गठबंधन के तहत सीट हमें प्राप्त होगा उसे जीत वाकर लखनऊ के विधानसभा में भेजना होगा तभी हमारे नेता का सम्मान होगा हम लोग का सम्मान होगा हमारा संगठन आज के समय बहुत ही मजबूत हमारे वोटर झुकने वाले नहीं है बिकने वाले नहीं हैं यस समय-समय पर सिद्ध कर दिया है विशिष्ट अतिथि श्री राम प्रकाश पाल जी ने कहा कि आज वह अपना दल है जिसकी नेतृत्व माननीय अनुप्रिया पटेल जी कर रही हैं जो झुकने वाली नहीं है जो रुकने वाली नहीं है जो सदैव गरीब वंचित की लड़ाई के लिए आगे बढ़ने वाली निर्भीक निडर महिला हैं ऐसे नेता पर हमें गर्व है को हमारे अपना दल एस पार्टी की नेतृत्व कर रही हैं समापन भाषण में जिला अध्यक्ष जी ने कहा कि हमारा संगठन बूथ लेवल तक तैयार है हमें चुनाव की प्रतीक्षा है हमारे कार्यकर्ता चुनाव में बूथ जीतने का कार्य करेंगे चुनाव जीतने का कार्य करेंगे आज जिस प्रकार से बड़ी तेजी से लोग अपना दल की सदस्यता ग्रहण करने में लगे हैं उसे सिद्ध होता है कि हमारी पार्टी जिसके साथ रहेगी उसी की सरकार बनेगी सदर विधानसभा जौनपुर के कार्यवाहक विधानसभा के तौर पर गोलू पाल जी को नियुक्त किया गया है कार्यक्रम में मुख्य रूप से जेपी दुबे जी अनिल जायसवाल जी राकेश पटेल से राम सिंगार पटेल जी संजीव श्रीवास्तव जी रामराज प्रजापति जी हरिहर प्रसाद पटेल जी द्वारिका प्रसाद पटेल जी मंजूश्री गौतम संतोष प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे

About Author