अपना दल यस कार्यालय वाजिदपुर में पार्टी का एक विशेष बैठक
रविवार अपना दल यस कार्यालय वाजिदपुर में पार्टी का एक विशेष बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव हेतु विशेष रणनीति जिला अध्यक्ष शिव नायक पटेल जी के अध्यक्षता में किया गया आप सबसे पहले अपना दल के संस्थापक डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी के चित्र पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली जी ने पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और बसपा छोड़कर जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 51 से प्रीति राज कुमार पाल जी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ अपना दल एस कार्यालय पर पहुंची राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली जी ने एवं जिला अध्यक्ष जी ने प्रीति राज कुमार पाल जी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराया कार्यक्रम का संचालन युवा मंच के जिलाध्यक्ष विनोद यादव जी ने किया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर लाल प्रकाश पाल जी अजय पटेल जी मछली शहर जिला अध्यक्ष लाल बहादुर पटेल जी उपस्थित रहे अपने स्वागत भाषण में प्रीति पाल जी ने कहा कि हम अपना दल यस की राष्ट्रीय अध्यक्ष परम आदरणीय बहन अनुप्रिया पटेल जी से प्रभावित होकर आज अपना दल एस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया और हमारे साथ सैकड़ों की संख्या में हमारे समर्थक भी अपना दल एस के सदस्यगण की हमें पार्टी की तरफ से जो दिशा निर्देश प्राप्त उसके अनुसार पार्टी की सेवा मैं अपना पूरा जीवन समर्पित कर दूंगी जो भी जिम्मेदारी मुझे संगठन से मिलेगा उसे ईमानदारी से निर्धन करने की प्रयास करूंगी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पप्पू माली जी ने कहा कि आज अपना दल एस परिवार के लिए खुशी का दिन है कि हमें प्रीति पाल जैसे ईमानदार कर्मठ जुझारू कार्यकर्ता आज अपनी पार्टी जॉइन की प्रीति पाल जी का अपना दल एस परिवार की तरफ से स्वागत है अभिनंदन है पप्पू माली जी ने कहा कि आज जिस प्रकार से सारे दल अपना दल यस की तरफ निगाह लगाए खड़ी हैं अगला रुक अपना दल का क्या होगा हमारी पार्टी उसी के साथ समझौता करेगी जहां हमारी पार्टी को सम्मान प्राप्त होगा हमारी पार्टी के संस्थापक डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी का जो सपना देखा था की हम पार्टी बना रहे हैं हमारे पार्टी में हर गरीब दबे कुचले वंचित का सम्मान होगा उनके विचार उनके मूलभूत सिद्धांत से समझौता नहीं किया जाएगा उसी सिद्धांत पर हम सबकी नेता बहन अनुप्रिया पटेल जी ने काम कर रही हैं कि हमारे आन बान शान से समझौता नहीं करना है हमारी नेता इसी कठपुतली बनकर काम नहीं कर रही हैं वह सदैव सड़क से लेकर संसद तक दबे कुचले वंचित समाज की बात रख रही हैं बीच-बीच में सरकार को आईना दिखा रही हैं अभी जिस प्रकार से 690000 शिक्षक भर्ती अनिता हो चाहे चाहे सरकारी नौकरियों में आरक्षण का मैटर अभी जिस प्रकार से उन्होंने एमबीबीएस नवोदय विद्यालय में 27% आरक्षण दिलवाने का कार्य किया 69000 शिक्षक भर्ती क्यों की समस्या का समाधान निकालने के लिए सरकार पर दबाव बनाया और जल्द ही हमारी नेता का दबाव रंग पकड़ेगा और 69000 शिक्षकों को न्याय मिलेगा कमेटी बन चुका है उनके पक्ष में फैसला होने वाला है हम सबको अपने नेता के लिए संगठन को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखना है संसद में विधानसभा में संख्या बल बहुत महत्वपूर्ण होता है यदि हमारी संख्या बल ज्यादा है तो हमारा अंदर और बाहर दोनों जगह सुनवाई होगी यदि हमारी संख्या कम है तो हमारी सुनवाई नहीं होगी इसलिए हमें सामने विधानसभा 2022 का चुनाव है अपने संख्या बल को पढ़ाने के लिए कमर कसना पड़ेगा जो भी गठबंधन के तहत सीट हमें प्राप्त होगा उसे जीत वाकर लखनऊ के विधानसभा में भेजना होगा तभी हमारे नेता का सम्मान होगा हम लोग का सम्मान होगा हमारा संगठन आज के समय बहुत ही मजबूत हमारे वोटर झुकने वाले नहीं है बिकने वाले नहीं हैं यस समय-समय पर सिद्ध कर दिया है विशिष्ट अतिथि श्री राम प्रकाश पाल जी ने कहा कि आज वह अपना दल है जिसकी नेतृत्व माननीय अनुप्रिया पटेल जी कर रही हैं जो झुकने वाली नहीं है जो रुकने वाली नहीं है जो सदैव गरीब वंचित की लड़ाई के लिए आगे बढ़ने वाली निर्भीक निडर महिला हैं ऐसे नेता पर हमें गर्व है को हमारे अपना दल एस पार्टी की नेतृत्व कर रही हैं समापन भाषण में जिला अध्यक्ष जी ने कहा कि हमारा संगठन बूथ लेवल तक तैयार है हमें चुनाव की प्रतीक्षा है हमारे कार्यकर्ता चुनाव में बूथ जीतने का कार्य करेंगे चुनाव जीतने का कार्य करेंगे आज जिस प्रकार से बड़ी तेजी से लोग अपना दल की सदस्यता ग्रहण करने में लगे हैं उसे सिद्ध होता है कि हमारी पार्टी जिसके साथ रहेगी उसी की सरकार बनेगी सदर विधानसभा जौनपुर के कार्यवाहक विधानसभा के तौर पर गोलू पाल जी को नियुक्त किया गया है कार्यक्रम में मुख्य रूप से जेपी दुबे जी अनिल जायसवाल जी राकेश पटेल से राम सिंगार पटेल जी संजीव श्रीवास्तव जी रामराज प्रजापति जी हरिहर प्रसाद पटेल जी द्वारिका प्रसाद पटेल जी मंजूश्री गौतम संतोष प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे