शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग ओमिक्रोन से निपने के किया तैयार डॉ. रफ़ीक फ़ारूक़ी अधीक्षक
Iशाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग ओमिक्रोन से निपने के किया तैयार डॉ. रफ़ीक फ़ारूक़ी अधीक्षक
शाहगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इस समय ओमिक्रोन से निपटने के लिये तैयार हैं आप को बता दे कि स्वाथ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ .रफ़ीक फ़ारूक़ी ने बताया कि हम सब ओमिक्रोन से निपने के लिये तैयार हैं समन्धित उच्च अधिकारी द्वारा तैयारियों व प्रशिक्षण को ले कर मॉनिटरिंग की जा रही हैं हम सबसे पहले क्षेत्र की जनता से अपील करते हैं जो भी छूट हुए हो कोरोना का टीका लगवाले और जो बाहर से आ रहें हैं अगर उस जगह पर ओमिक्रोन के मरीज पाये गये हो तो अपन चिकित्सालय में आ कर तुरंत जांच करा लें इससे सभी लोग सुरक्षित रह सके । हम सब मिल कर ही इस रोग के जंग से जीत सकते हैं ।