पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़,एक गिरफ्तार
पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़,एक गिरफ्तार
रिपोर्टर दीपक शुक्ला बरसठी
मुंगराबादशाहपुरपुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 216 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब के साथ एक अभियुक्त को मौके पर गिरफ्तार किया है।
थानध्यक्ष सदानंद राय पुलिस बल के साथ बीते बुधवार की शाम को ग्राम सरोखनपुर में वांछित अभियुक्त के तलाश में पुलिस बल के साथ मौजूद थे। जहां पर उनकी मुलाकात आबकारी निरीक्षक इंद्रजीत कुमार मय फोर्स के साथ अपराध व अपराधियों के संबंध में बातचीत कर ही रहे थे कि उसी समय मुखबिर की सूचना मिली की ग्राम धौराहरा में मिलावटी शराब की फैक्ट्री चल रही है जहां पर शराब बनाकर पैकिंग कर बेचने का काम किया जा रहा है। सूचना पाते ही थानाध्यक्ष सदानंद राय ने थाने पर तत्काल उप निरीक्षक दिनेश कुमार को टीम गठित कर मौके पर पहुंचने की सूचना दी। थाना प्रभारी सदानंद राय ने पुलिस बल के साथ मुखबिर को लेकर पहुंच गए मुखबिर की निशान देही पर धौराहरा में स्थित ट्यूबेल को चारों तरफ से घेराबंदी करते हुए जैसे ही नजदीक पहुंचे तो एक व्यक्ति पुलिस देखते ही भागना चाहा मौके पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के बाद उसने अपना नाम चंद्रशेखर पटेल उर्फ सिकंदर पटेल गांव धौरहरा बताया। अभियुक्त की निशानदेही पर चेक किया गया तो कमरे के अंदर दो नीले रंग का प्लास्टिक का ड्रम, दो प्लास्टिक गलियों में 216 लीटर अप मिश्रित अवैध शराब, एक किलोग्राम यूरिया, 20 ग्राम नौसादर, एक अदद सिलेंडर रेगुलेटर प्राइप सहित चूल्हा, 80 अदद 200ml प्लास्टिक की सीसी बिना रैपर व शराब बनाने का उपकरण बरामद हुआ।कमरे के अंदर रखा 300 किलोग्राम लहन को बाहर लाकर नष्ट किया गया। थाना प्रभारी सदानंद राय ने अभियुक्त चंद्रशेखर पटेल उर्फ सिकंदर पटेल के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है।गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी सतनाम राय, आबकारी निरीक्षक इंद्रजीत कुमार, उप निरीक्षक दिनेश कुमार, हेड कांस्टेबल विनोद सिंह, कांस्टेबल ओम प्रकाश मिश्रा, गया प्रसाद पटेल, अभिमन्यु यादव, चालक मनोज चौबे, रवि प्रकाश यादव, अभिषेक पाठक, पंकज यादव, सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल संजय कुमार तिवारी व धीरेंद्र कुमार रहे।