गोपीपुर की एतिहासिक विजयदशमी मेला संपन्न…
गोपीपुर की एतिहासिक विजयदशमी मेला संपन्न…
जौनपुर, सिरकोनी ब्लाक के कचगांव क्षेत्र के गोपीपुर गांव में एक सप्ताह से चली आ रही 176 वर्ष पुरानी ऐतिहासिक बुढ़वा बाबा रामलीला समिति का शनिवार को समापन मेला के साथ हुआ। विजयदशमी मेला का आयोजन पंचकुटी रामजानकी हनुमान मंदिर बसावन तारा बागीचा में हुआ। मेले में राम-रावण का युद्ध देखने के लिये हजारों लोग दूर-दराज से आये जहां श्रीराम व लक्ष्मण को श्रद्धालु कंधों पर बैठाकर पूरे मेले का चक्रमण कराये।मेले में जय श्रीराम का जयकारा लगता रहा जिसके बाद एक रथ पर राम-लक्ष्मण सवार हुये जहां दूसरे पर रावण सवार हुआ। दोनों में भयंकर युद्ध हुआ जहां श्रीराम ने ब्रह्मास्त्र चलाकर दशानन रावण का वध किया। राम के बाणों से रावण का पुतला धूं-धूंकर जलने लगा जहां पूरा वातावरण जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। इस मेले में सलाखापुर, धनेजा, बिशनपुर, नहोरा,परियावा, कचगांव क्षेत्र के सभी ग्रामवासी आए थे। इसके पूर्व मेले का शुभारम्भ मंदिर के पुजारी फलाहारी बाबा बजरंगी दास त्यागी व ग्राम प्रधान आरती अखिलेन्द्र सिंह ने श्रीराम व लक्ष्मण की आरती उतारकर की।इस अवसर पर धीरज सिंह, संतोष दद्दा, पूर्व प्रधान मनोज सिंह, शैलेश यादव,बचानू सिंह, विशाल सिंह जैकी, संजू गुप्ता, अनुज सिंह, सपा नेता अतुल सिंह, कामरेड जय प्रकाश सिंह एडवोकेट, अमित सिंह, प्रभाकर सिंह, अखिलेन्द्र सिंह, हरिकेश सिंह,वन्देश सिंह, रजनीश चौबे, विपिन सिंह पिंटू ,सत्य प्रकाश सिंह राम रथ के साथ उपस्थित रहे। अन्त में रामलीला समिति के संरक्षक रविन्द्र बहादुर सिंह , प्रबंधक संतोष सिंह दादा व डायरेक्टर पप्पू महाजन ने मेले में आये सभी लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।