समाज कल्याण अधिकारी अब तक के सामूहिक विवाह का तोड़ेंगे रिकार्ड
समाज कल्याण अधिकारी अब तक के सामूहिक विवाह का तोड़ेंगे रिकार्ड
बदलापुर। बदलापुर महोत्सव में पिछले वर्ष मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 381 जोड़ों की शादी धूम धाम से करायी गयी थी। विधायक रमेश चन्द्र मिश्रा का प्रयास पिछले वर्ष भी 501 जोड़ों की शादी कराए जाने का लक्ष्य था। किन्तु विभाग की शिथिलता के कारण लक्ष्य के सापेक्ष जोड़े नहीं आ सके। इस वर्ष सल्तनत बहादुर इन्टर कालेज में सात नवम्बर को आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के अन्तर्गत 501 जोड़ों की शादी करायी जाएगी। इसके लिए समाज कल्याण अधिकारी नीरज पटेल ने तैयारी मुकम्मल कर लिया है। सुपरवाइजर अजीत सिंह सभी 501 जोड़ों की पत्रावली अन्य कर्मचारियों के सहयोग से पूर्ण करने में लगे हैं।