December 22, 2024

ऑल यू पी तरही नातिया कार्यक्रम अपनी शानो शौकत से मनाया

Share

ऑल यू पी तरही नातिया कार्यक्रम अपनी शानो शौकत से मनाया गया
जौनपुर
शहर के बड़ी मस्जिद के पूर्वी गेट पर एक नातिया मुकाबला अपनी पूरी शानो शौकत से रात भर चला ,जिसमे प्रदेश भर से आई विभिन्न अंजुमनों ने रात भर बेहतरीन नातो को पढ़ कर बेहतरीन शमा बांधा,इस मौके पर अंजुमन रहीमिया ने गुनाहों के अंधेरों में नजर जब कुछ नही आता,वो अकरम है जो तय्यबा का दर हमेशा नजर आता है ने पढ़ा,उक्त नातिया तकाबला अंजुमन चारयारी बड़ी मस्जिद जौनपुर की तरफ से मुनक्कीद किया गया था। मुख्य आयोजक जावेद अज़ीम ने बताया की यह कार्यक्रम हर पांच साल के अंतराल पर होता है।उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरफराज खान ने अपने वक्तव्य में कहा की इस तरह के कार्यक्रम नौजवानो और नई नस्ल के अंदर इस्लाम की नई रवानी पैदा करता है।शौकत अली मुन्ना राजा ने बताया की शिरकत हुई तमाम अंजुमनो ने दिए गए मिसरे पर कलाम पेश कर प्रोग्राम को कामयाब बनाया,
कार्यक्रम के उपाध्यक्ष मास्टर मेराज अहमद कुरेशी ने आए हुए लोगो का शुक्रिया अदा किया।इस मौके पर मुख्य रूप से मुख्तार अहमद प्रधान,हफीज शाह, रियाजुल हक़,अरशद कुरैशी,साजिद अलीम,कमालुद्दीन अंसारी,शोएब अच्छु खां,दिलदार आदि मौजूद रहे।

About Author