December 23, 2024

कि 12 दिसम्बर 2021 से जनपद के उचित दर दुकानों पर अनत्योदय एवं पात्र गृहस्थी के लाभार्थियों को खाद्यान्न

Share

जौनपुर
               जिला पूर्ति अधिकारी संतोष विक्रम साही ने सर्वसाधारण को अवगत कराया है कि 12 दिसम्बर 2021 से जनपद के उचित दर दुकानों पर अनत्योदय एवं पात्र गृहस्थी के लाभार्थियों को खाद्यान्न के साथ-साथ आयोडाइज्ड नमक, दाल/साबुत चना, खाद्य तेल (यथा सरसों तेल/रिफाइंड ऑयल) निःशुल्क वितरण कराये जाने के लिए भव्य उत्सव का आयोजन करते हुए उचित दर दुकानों को फूल, माला व गुब्बारे आदि से सुसज्जित कराते हुए मा0 जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में निःशुल्क वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ कराया गया।  
                 प्रत्येक अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारक को नियमानुसार आवंटित खाद्यान्न के साथ-साथ 01 किग्रा0 आयोडाइज्ड नमक, 01 किग्रा0 साबुत चना तथा 01 लीटर रिफाइंड सोयाबीन ऑयल का निःशुल्क वितरण प्रारम्भ कराया गया।  
              जनपद के समस्त 2095 उचित दर दुकानों पर शत-प्रतिशत खाद्यान्न का उठान न हो पाने के कारण आंशिक रूप से खाद्यान्न व अन्य खाद्य सामग्रियों का उठान किया गया है इसलिए इस कार्यक्रम की शुरूआत कराते हुए वितरण प्रारम्भ किया गया है। अग्रेत्तर उचित दर विक्रेताओं द्वारा विपणन गोदामों से सम्पूर्ण खाद्यान्न/खाद्य पदार्थों का उठान करते हुए 20 दिसम्बर 2021 तक समस्त कार्डधारकों का  निःशुल्क खाद्यान्न, नमक, खाद्य तेल, साबुत चना का वितरण किया जायेगा। वितरण की अन्तिम तिथि 20 दिसम्बर 2021 होगी, जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न न प्राप्त कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाइल ओ0टी0पी0 वेरिफिकेशन के माध्यम से वितरण सम्पन्न किया जायेगा।
                इस प्रकार 13 दिसम्बर 2021 को सायं 5ः00 बजे तक जनपद के कुल 629 उचित दर विक्रेताओं द्वारा मा0 जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 38971 कार्डधारकों के मध्य खाद्यान्न के साथ-साथ आयोडाइज्ड नमक, दाल/साबुत चना, खाद्य तेल (यथा सरसों तेल/रिफाइंड ऑयल) निःशुल्क वितरण किया गया। इस प्रकार अब तक कुल 89212 कार्डधारकों के मध्य खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण कराया जा रहा है। जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि खाद्यान्न गोदामों से शत-प्रतिशत उठान सुनिश्चत करते हुए तत्काल वितरण करना सुनिश्चित करें। वितरण 20 दिसम्बर 2021 तक जारी रहेगा।

About Author