December 23, 2024

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा सीएचसी केराकत का औचक निरीक्षण किया

Share

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा सीएचसी केराकत का औचक निरीक्षण किया गया ।निरीक्षण के दौरान दवाओं की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त की,जिसमे सभी दवाएं उपलब्ध मिली। इस दौरान सभी स्टाफ उपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने एनआईसीयू बंद होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए एमओआईसी डॉक्टर अजय सिंह से स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया । एनआईसीयू से पानी गिर रहा था जिसे तत्काल ठीक कराने के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए । जिलाधिकारी द्वारा कोविड ठीकाकरण कार्य का भी देखा और निर्देश दिया कि शत- प्रतिशत टीकाकरण का कार्य पूरा किया जाए। इस अवसर पर डॉ. नवीन गुप्ता डॉक्टर आल्हा प्रसाद, डॉ श्रुति अग्रवाल सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

About Author