09 स्वयं सेविकाओं का पूर्व गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयनएनएसएस भवन और एकलव्य स्टेडियम में पूर्व गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन

09
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में पूर्व गणतंत्र दिवस परेड 2023 हेतु चयन शिविर में शुक्रवार को सम्बद्ध जनपदों के विभिन्न महाविद्यालयों एवं महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ से संबद्ध महाविद्यालयों से आए 100 स्वयंसेवकों में से 09 स्वयंसेविकाओं का विभिन्न मापदंडों के आधार पर चयन किया गया। चयन शिविर की शुरुआत कुलपति प्रो. वंदना सिंह के संरक्षकत्त्व में मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत कलश यात्रा निकालकर की गई। इस दौरान पंचप्रण प्रतिज्ञा की भी शपथ दिलाई गई।
पूरी चयन प्रक्रिया कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राज बहादुर यादव, भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के रासेयो क्षेत्रीय निदेशालय, लखनऊ के युवा अधिकारी समरदीप सक्सेना, आजमगढ़ राज्य विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अभिमन्यु यादव, तिलकधारी पीजी कालेज के संगीत विभाग के असिस्टेण्ट प्रो.नरेन्द्र देव पाठक, एनसीसी यूपी 96 बटालियन के एएनओ श्री दिनेश कुमार की देख-रेख में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शशिकांत यादव डॉ. अवधेश मौर्य एवं महाविद्यालयों के कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहें।