December 23, 2024

बारीगांव में शॉर्ट सर्किट से टैक्टर पर लदे पुआल में लगी आग, मची अफरा तफरी

Share

बारीगांव में शॉर्ट सर्किट से टैक्टर पर लदे पुआल में लगी आग, मची अफरा तफरी बता दे
चलते टैक्टर पर लदे पुआल में लगी आग, मची अफरा तफरी बता दे बरसठी थाना क्षेत्र के बारीगाव स्तिथ पुरेशवा मार्ग पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक ट्रैक्टर ट्राली पर लदे ओवर हाइट धान की पुआल पर हाईटेंशन तार छू जाने से भयंकर आग लग गई। चालक ने अपनी सूझबूझ से वाहन का इंजन ट्राली से अलग कर लिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को घाटमपुर गांव से ओवर हाइट टैक्टर पर धान की पुआल लाद कर व्यपारी जौनपुर जा रहा था जैसे ही वह पुरेशवा मार्ग के बारीगाव के पास पहुचा सड़क के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार के चपेट में आने से शार्ट सर्किट हो गया और पलक झपकते ही पूरी ट्राली धू-धू कर जलने लगी घटना की सूचना लगते ही आस-पास के दौड़े ग्रामीणों ने किसी तरह पम्पसेट चलाकर घंटो कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक पुआल पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। इस घटना से ट्राली पर लदे हजारो का पुआल जलकर खाक हो गया।

About Author