December 23, 2024

जुआ खेल रहे 05 अभियुक्तों को थाना मुगराबादशाहपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share

जुआ खेल रहे 05 अभियुक्तों को थाना मुगराबादशाहपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

        श्री अजय साहनी पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर पुलिस द्वारा  जुआ खेल रहे 05 अभियुक्तों को भैरोपुर बाग से दिनांक 06/12/2021 को करीब 18.40 बजे  गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 1570 रुपये नकद , ताश के 52 पत्ते,  02 अदद मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तारी / बरामदगी के सम्बन्ध में  मु0अ0सं0 240/2021 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

नाम पता अभियुक्तगण –
1- संतोष कुमार विश्वकर्मा पुत्र रामसुन्दर विश्वकर्मा नि0 ग्राम भैरोपुर थाना मु0बादशाहपुर जौनपुर
2-समर बहादुर पुत्र अवधनारायन नि0 ग्राम पवारा थाना पवारा जौनपुर
3-जगन्नाथ बिन्द पुत्र कन्हैया लाल बिन्द नि0 भैरोपुर थाना मु0बादशाहपुर जौनपुर
4- बृजेश कुमार पटेल पुत्र रामसिंगार पटेल नि0 ग्राम भैरोपुर थाना मु0बादशाहपुर जौनपुर
5-रामचन्द्र बिन्द पुत्र बलिकरन बिन्द नि0 भैरोपुर थाना मु0बादशाहपुर जौनपुर
बरामदगी-
1570 रुपये नकद , ताश के 52 पत्ते, 02 अदद मोबाइल
गिरफ्तारी करने वाली टीम-

  1. उ0नि0श्री कमलेश कुमार थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
  2. का0 अभिषेक पाठक, थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
  3. का0 रमेश यादव थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
  4. का0 अभिमन्यू यादव , थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
  5. का0 रविप्रकाश यादव थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।

About Author