December 23, 2024

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति की बैठक

Share

जौनपुर    
                    जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विस्तार से ऋण जमानुपात, वार्षिक ऋण योजना 2021-22, किसान क्रेडिट कार्ड सहित अन्य मामलों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में अनुपस्थित बैंकों के जिला समन्वयकों को 01 दिन को वेतन रोकने के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिये गये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ऐसे बैंक जो सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में गम्भीरता नही दिखा रहे है उनके विरूद्व कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
  प्रधानमंत्री जनधन योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि इस योजना से सभी लम्बित मामलों का त्वरित निस्तारण किया जाये। अभियान चलाकर खातों के आधार सिडिंग कार्य में तेजी लायी जाये। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के सम्बन्ध में बैंको के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने के निर्देश दिये। पीएमएमवाई योजना में प्रगति कम होने पर नराजगी व्यक्त की। बैकों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि कृषि, दुग्ध पालन के मामले बैंक स्तर पर लम्बित न रहे।
             इस दौरान ओडीओपी, जिला ग्रामोद्योग विभाग, मत्स्य विभाग का विस्तार से समीक्षा की। कृषि निदेशक को निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत किसान केडिट कार्ड बनाया जायें। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा संभाव्यता युक्त ऋण योजना की बुकलेट का विमोचन किया गया।

About Author