कलेक्ट्रेट सभागार में अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में
जौनपुर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में निर्देश दिया कि सभी नगरपालिका/नगर पंचायतों में अभियान चलाकर वृहद रूप से सफाई करायी जाये। उन्होंने कहा कि शहर में कही भी कूडा-कचरा नही दिखना चाहिए। अधिशासी अधिकारियों को कहा अपनी उपस्थिति में सफाई के कार्य करायें, लापरवाही करने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। पीएम स्वनिधि की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये की लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त किया जाये।