सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सैनिक बन्धु की बैठक
जौनपुर
सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सैनिक बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। जिसमें सर्वप्रथम जिलाधिकारी को सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा झण्डा लगाकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने इसके पश्चात सैनिक कल्याण कोष में दान भी किया।
बैठक में सैनिक कल्याण अधिकारी ने पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों से जुडी समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि पूर्व सैनिकों की प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आईएमए के चिकित्सकों साथ बैठक कर जल्द ही कैम्प लगाकर उनकों स्वास्थ्य लाभ पहुचाया जायेगा। जिलाधिकारी ने सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि सैनिकों को भविष्य में कोई दिक्क्त न हो एवं उनकी समस्याओं का समय से निराकरण हो इसके लिए प्रतिमाह सैनिक बन्धु की बैठक कराई जाए।