मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी जलालपुर का निरीक्षण
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी जलालपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने अधीक्षक को साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया और सभी आशा , आशा संगिनी तथा कर्मचारियों के साथ बैठक किया। उनके द्वारा कोरोना टीकाकरण की गहन समीक्षा की और निर्देशित किया कि कोरोना से बचाव के लिए शत प्रतिशत टीकाकरण कराया जाए। डाक्टर.लक्ष्मी सिंह द्वारा कार्य नहीं करने वाले कर्मचारियों को सख्त चेतावनी देने का निर्देश अधीक्षक को दिया और निर्देशित किया कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराया जाय ।
इस अवसर पर डॉ मनोज सिंह सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।