चोरों ने एक लाख से अधिक का जेवर,नकदी समेत बंदूक उड़ाया

Share

घर के पीछे से घुसे चोर,घटना सी सी टी वी में कैद,आरोप पुलिस ने बी डी ओ फुटेज उड़ाया,पत्रकारों को भी अंदर जाने से रोका

फोरेंसिक टीम और डागस्क्वायड टीम ने किया जांच
आनंद कुमार सिंह
खेतसराय(जौनपुर) जैगहां बाजार में हौसला बुलंद चोरों ने बुधवार को एक घर को निशाना बनाते हुए जहां एक लाख से अधिक का जेवर व नकदी,बंदूक पर हाथ साफ कर लिया वहीं दूसरे घर में ताला तोड़कर चोरी का असफल प्रयास किया जिसका बी डी ओ सी सी टी वी में कैद हो गया था।सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद डागस्क्वायड और फोरेंसिक टीम बुलाकर विधिक कारवाई किया।
मूलरूप से आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना के कादनपुर गांव निवासी हरिराम यादव जैगहां बाजार में मकान बनाकर रहते हैं मंगलवार की रात्रि अपने परिवार के साथ छत पर सोए हुए थे बुधवार की सुबह उठे तो छत का दरवाजा अंदर से बंद मिला तो किसी तरह कूदकर नीचे आए तो स्थित देख स्तब्ध रहे पीछे का गेट खुला हुआ तो वहीं समान बिखरा पड़ा था और बॉक्स में रखी दो अंगूठी,चैन,पायल, छागल बंदूक,सोलह हजार नकद और आवश्यक कागजात चोरों ने उड़ा दिया था।वहीं बगल में रामजीत मोदनवाल के घर के पीछे शटर का एक ताला तोड़े लेकिन दूसरा तोड़ने में असफल रहे यहीं पूरी घटना सी सी टी वी में कैद हो गई लोगों ने देखा की तीन लोग मुंह बाधकर बंदूक लिए घटना को अंजाम दे रहे हैं इतना ही नहीं सी सी टी वी कैमरा व तार को भी क्षति पहुंचाई।भुक्तभोगी ने मामले की सूचना पर पुलिस को दिया । मौके पर पहुंच कर पुलिस ने फोरेंसिक टीम,डागस्क्वायड टीम से जांच करवाया लेकिन किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंची।इस दौरान स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा थी।

बाक्स हेतु

पुलिस ने पत्रकारों को कवरेज से रोका,आरोप:सी सी फुटेज किया डिलीट
जैगहां बाजार में हरिराम यादव के यहां हुई चोरी के बाद चोर बगल में रामजीत मोदनवाल के पीछे से घुसने का असफल प्रयास किए जहां एक ताला भी तोड़े दूसरा नहीं तोड़ सके इस घटना को स्पष्ट अगल बगल के लोगों ने फुटेज में देखा जिसमें तीन लोग हैं बंदूक लेकर मुंह बांधे खड़े हैं।स्वजनों का आरोप है इस कैद हुई चोरी की घटना को पुलिस ने डिलीट कर दिया साथ ही कवरेज को पहुंचे पत्रकार या किसी को अंदर जाने नहीं दिया।

About Author