September 14, 2024

लाइन बाजार पुलिस द्वारा चोरी की एक मोटरासइकिल के साथ एक वाहन चोर को किया गया गिरफ्तार

Share

थाना लाइन बाजार पुलिस द्वारा चोरी की एक मोटरासइकिल के साथ एक वाहन चोर को किया गया गिरफ्तार

डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में, उ0नि0 आशुतोष गुप्ता मय हमराह हे0का0 सोमेश कुमार कोबरा 5 के कर्म0गण हे0का0 सौरभ यादव का0 नीरज कुमार के द्वारा आज दिनांक 27/08/2023 को समय करीब 08.20 बजे सुबह चौरा माता मन्दिर के पास से एक चोरी की मो0सा0 रजि0 नंम्बर UP63 N 8457 के साथ अभियुक्त राजेश चौहान पुत्र स्व0 रामपलट नि0 नई गंज कटघरा थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तरी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 445/23 धारा 411/420 भा0द0वि0 पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त

  1. राजेश चौहान पुत्र स्व0 रामपलट नि0 नई गंज कटघरा थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर
    बरामदगी –
    चोरी की एक मोटरसाइकिल नंम्बर UP63 N 8457 बरामद ।
    गिरफ्तारी टीम —
  2. उ0नि0 आशुतोष गुप्ता थाना लाइनबाजार जौनपुर ।
  3. हे0का0 सोमेश कुमार थाना लाइनबाजार जौनपुर ।
  4. का0 नीरज कुमार थाना लाइनबाजार जौनपुर ।
  5. हे0का0 सौरभ यादव थाना लाइनबाजार जौनपुर ।

About Author