चम्मच थाली बजाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों ने सड़क पर किया रोष व्यक्त
चम्मच थाली बजाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों ने सड़क पर किया रोष व्यक्त
आज दिनांक 04 दिसंबर 2021 को केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर अनिश्चितकालीन काम बंद कलम बंद हड़ताल के तीसरे दिन आंगनबाड़ी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन जौनपुर की जिलाध्यक्ष सरिता सिंह एवं जिला मंत्री मीनाक्षी शुक्ला के नेतृत्व में रोडवेज से अंबेडकर तिराहा होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर तक अपनी 08 सूत्रीय मांगों के न पूरा होने से नाराज एवं आक्रोशित हजारों की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों,मिनी आंगनवाड़ी एवं सहायिकाओं ने विशाल पैदल जुलूस थाली चम्मच बजाते,नारेबाजी करते हुए निकाला। अध्यक्ष सरिता सिंह ने आंगनबाड़ी एवं सहायिकाओं की सेवा नियमावली बनाए जाने एवं उन्हें राज्य कर्मचारी का दर्जा दिए जाने,आंगनबाड़ी को ₹ 18000 प्रतिमाह तथा सहायिकाओं को रुपया 9000 प्रतिमाह मानदेय दिए जाने सहित आठ सूत्रीय मांग पत्र पर उत्तर प्रदेश सरकार से अपने पूर्व घोषित वादे के अनुरूप अविलंब निर्णय लेने हेतु अपील किया अन्यथा की स्थिति में केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर शीघ्र ही अपनी मांगों को पूरा कराने हेतु आंगनबाड़ी बहने लखनऊ में डेरा डालो घेरा डालो की नीति अपनाने पर मजबूर होंंगी जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। विशाल जुलूस में पैदल चल रही आंगनबाड़ी एवं सहायिकायें पूरे उत्साह के साथ मुख्यमंत्री जी वादा पूरा करो, काम के बराबर दाम दो, राज्य कर्मचारी का दर्जा दो, भेदभाव बंद करो आदि नारे लगाते हुए चल रही थी। कई जगह आंगनबाड़ियों ने सड़क पर बैठकर सरकार के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त किया। अनिश्चितकालीन हड़ताल के तीसरे दिन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संघर्ष समिति के चेयरमैन डॉ प्रदीप सिंह,पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीबी सिंह, उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमर बहादुर यादव सहित बड़ी संख्या में परिषद के घटक संवर्गों ने आज के पैदल मार्च में सम्मिलित होकर नैतिक समर्थन दिया। पैदल मार्च में चंद्रकला, सुनीता सिंह,मीना यादव,कंचन सिंह, माधुरी सोनिया,किरण मिश्रा,गीता सोनकर, जया साहनी,नफीस फातिमा,उर्मिला प्रजापति,बबूना,सुमन, ज्योति आदि उपस्थित रहीं। सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारी तेज बहादुर,सत्य प्रकाश सिंह,रामलाल पाल, प्रमोद शर्मा, अजय मौर्या, दिनेश यादव,अरुण यादव, अखिलेश यादव, रामकृष्ण दुबे आदि उपस्थित रहे। कलेक्ट्रेट परिसर में पदयात्रा समापन के अवसर पर अध्यक्ष एवं मंत्री ने दिनांक 06 दिसंबर 2021 को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रतिकूल शासनादेश की प्रति जलाने का निर्णय लिया तथा जनपद के समस्त विकास खंडों से आंगनबाड़ी एवं सहायिकाओं को उसमें उपस्थित रहने हेतु आह्वान किया।