December 23, 2024

7 दिसम्बर को पुरानी पेंशन बहाली के लिए अटेवा मनायेगा संकल्प दिवस–इंदुप्रकाश यादव

Share

7 दिसम्बर को पुरानी पेंशन बहाली के लिए अटेवा मनायेगा संकल्प दिवस–इंदुप्रकाश यादव

               7 दिसंबर को डा राम आशीष सिंह की पुण्य तिथि को संकल्प दिवस के रूप में मनाया जायेगा। यह जानकारी अटेवा जौनपुर के जिला कार्यक्रम प्रभारी इंदु प्रकाश यादव ने देते हुए बताया कि पुरानी पेंशन बुढ़ापे के लाठी है और इसका कोई विकल्प नहीं है। 7 दिसंबर को हमारा एक जांबाज साथी डा राम आशीष सिंह पेंशन के लिए शहीद हो गया था, उन्ही के याद मे अटेवा जौनपुर के पेंशन विहीन साथी पुरानी पेंशन के लिए संकल्प लेंगे। इंदु प्रकाश यादव ने सभी पेंशन विहीन साथियों से अपील किया कि 7 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर आयोजित  श्रद्धांजलि  व संकल्प  दिवस कार्यक्रम में  समय सायं 4 : 00 बजे  सम्मिलित होकर  सरकार तक अपनी बात पहुचाये।

About Author