गन्ना कृषक पीजी में चल रहा हैं स्पेशलइंट्रोडक्टरी कोर्स शाहगंज, जौनपुर,
राम अवध यादव गन्ना कृषक पीजी कालेज ताखा शाहगंज जौनपुर में पांच दिवसीय प्रशिक्षण स्पेशल इंट्रोडक्टरी कोर्स चल रहा हैं जिसमें आज तीसरे दिन ध्वज-शिष्टाचार की बेला पर उपस्थित अध्यापक अजय यादव व डॉo संदीप यादव मौजूद रहे। तथा बच्चों ने सुबह-सुबह स्काउट प्रशिक्षक अम्बुज सिंह, व साहयक रणधीर वर्मा ने श्रमदान, B.P 6 के साथ-साथ प्राथमिक-चिकित्सा,गाठ- फास-बंधन,टेंट तथा कुकिंग के विषय में विशेष जानकारी दी । लास्ट में कैंप-फायर में बौतर मुख्य अतिथि डॉ. पारसनाथ यादव व विशिष्ट अतिथि डॉ राजेश कुँवर , डॉ. शेषमणि यादव , डॉ. सर्वेश कुमार यादव ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप इस प्रशिक्षण में अपने आप को विषम परिस्थितियों किस तरह से अपना व अपने लोगो का प्राथमिक उपचार करे । साथ ही बिना आधुनिक सुविधाओं के जीवन – यापन करना सिखाया जाएगा । जो आप के लिये बहुत ही उपयोगी साबित होगा । कार्यक्रम का संकलन डॉ. विपिन सिंह व आभार प्रदर्शन डॉ. सन्दीप कुमार यादव ने किया । वही प्रशिक्षिका व प्रशिक्षक के रूप रंजना , दीक्षा यादव, पारुल यादव , प्रिंस यादव , विपिन यादव, नीरज यादव आदि ने महत्वपूर्ण कार्य प्रदर्शन किया । इस कार्यक्रम में डॉ. महेंद्र प्रताप यादव , डॉ. राजेश कुमार यादव , डॉ. छोटे लाल वर्मा , कार्यालय अधीक्षक सत्य सरन यादव , शिवम यादव आदि प्रशिक्षण को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं ।