चुनावी पाठशाला में मतदाता बनने का संकल्प लिया
जौनपुर 03 दिसम्बर 2021 (सू0वि0)-
चुनावी पाठशाला में मतदाता बनने का संकल्प लिया स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड धर्मापुर ब्लाक के सभी 79 परिषदीय विद्यालयों पर खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मापुर प्रिया पाण्डेय के नेतृत्व में चुनावी पाठशाला आयोजित कर लोगों को मतदाता बनने के लिए तथा निर्वाचन शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
पूर्व माध्यमिक विधालय खलसहा पर आयोजित चुनावी पाठशाला में खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रिया पाण्डेय ने अभिभावकों, बच्चों, शिक्षक, शिक्षामित्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी की भागीदारी जरूरी हैं। इसके लिए आवश्यक है कि सबसे पहले मतदाता बनें। 18 वर्ष आयु पूरी करने वाले सभी पात्र लोग मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकृत कराये। स्वयं अपना, अपने परिवार के लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़वाये तथा समाज के अन्य लोगों को मतदाता बनने हेतु जागरूक करें। उन्होंने लोगों से अपील किया कि संकल्प लें कि कोई भी पात्र व्यक्ति, महिला, दिव्यांग मतदाता बनने से छूटने न पायें। जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए मतदान कर सकें।
चुनावी पाठशाला आयोजित करने में धर्मापुर ब्लाक के सभी शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।