September 23, 2025

अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष श्री प्रवीण तोगड़िया जी ने मैहर देवी मन्दिर जौनपुर मे मत्था टेक

Share

अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष श्री प्रवीण तोगड़िया जी ने मैहर देवी मन्दिर जौनपुर मे मत्था टेक कर माँ शारदा का आशीर्वाद प्राप्त किया ।
जौनपुर शहर में स्थित धार्मिक श्रद्धा का ऐतिहासिक केन्द्र माँ शारदा शक्तिपीठ, मैहर मन्दिर में अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद् के अध्यक्ष श्री प्रवीण तोगड़िया जी का माँ शारदा के दर्शन-पूजन के लिये आगमन हुआ, जिस अवसर पर श्री तोगड़िया जी ने माँ शारदा के दरबार मे मत्था टेका व देवी का आशीर्वाद और महाप्रसाद प्राप्त किया । इस अवसर पर श्री तोगड़िया जी ने मन्दिर के ट्रस्ट सदस्यो श्री आशुतोष जायसवाल, राजीव जायसवाल, विजय जायसवाल, रविकांत जायसवाल, सुशील जायसवाल, रमाकान्त जायसवाल, रोहित जायसवाल से विशेष मुलाकात की । श्री तोगड़िया जी ने मन्दिर के विकाश कार्यो की विशेष सराहना की । ट्रस्ट ने श्री तोगड़िया जी को सम्मानित भी किया । इस अवसर पर श्री तरूण शुक्ला, श्री अजय पांडेय, श्री अशीष दुर्गवंशी जी की विशेष उपस्थिति रही ।

About Author