December 23, 2024

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा एन.एच 56 सुल्तानपुर-वाराणसी का निरीक्षण

Share

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा एन.एच 56 सुल्तानपुर-वाराणसी का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी प्राप्त की । उन्होंने जी.एम नागार्जुन राव को निर्देश दिया कि गुणवत्ता पुर्ण कार्य कराते हुए नियत समय में कार्य पूर्ण कराएं। मेंहरुपुर आरओवी का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है , अवशेष कार्य को भी 15 दिन के भीतर कार्य पूर्ण कर लेने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। शिवापर अंडर पास पर ढलाई का कार्य चल रहा था जिसे 15 दिन के भीतर पूर्ण कर लेने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।डेहरापुर आर.ओ.वी के निरीक्षण के दौरान पाया कि पक्की ढलाई का कार्य चल रहा था । जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक दशा में 30 दिसम्बर 2021 तक दो लेन आम जनता के लिए चालू कर दिया जाए। इस अवसर पर प्रोजेक्ट मैनेजर श्रीनिवास, सुधीर कुमार उपस्थित रहें।

About Author