कोतवाल ने पेश की दरियादिली, बुजुर्ग महिला का कराया उपचार
केराकत 1दिसम्बर। कोतवाली में तैनात प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत इन दिनों अपने अनूठे अंदाज और मददगार व्यक्तित्व के लिये आम जन की जुबान पर बसे हुए है, चाहे फरियादी हो या अपराधी दोनों को अपने-अपने तरीके से संतुष्ट करने का कोतवाल साहब की शैली निराली है। गौरतलब है कि नगर में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बैंक निरीक्षण में निकले कोतवाल साहब ने जैसे ही एक बुजुर्ग महिला को नगर के स्टेट बैंक के पास असहाय व परेशान स्थिति में देखा तो तुरन्त ही उसका हाल जानने पहुँच गये। वृद्ध महिला ने बताया कि उसको सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र से दवा लेना है। इतना सुनाना ही था कि अपने मातहतों को निर्देशित करते हुए स्वयं अस्पताल में पहुँच महिला का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा दिलवाया, और इसे सरायबीरू तक उसके घर तक छोड़कर वापस आये। इंस्पेक्टर साब के इस अवतार को देखकर मौके पर मौजूद लोगों ने जमकर तारीफ किया। पुलिस के दोस्ताना रवैये से आमजन में पुलिस के प्रति विष्वास को और भी मजबूत किया।