December 23, 2024

समाजवादी पार्टी की महिला जागरूकता कार्यकर्ता सम्मेलन

Share

जौनपुर दिसम्बर 1 – समाजवादी पार्टी की महिला जागरूकता कार्यकर्ता सम्मेलन नगर पालिका मैदान में किया गया ।जिसमें सभी विधान सभा क्षेत्रों से महिलाओ ने भाग लिया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लीलावती कुशवाहा ने कहां कि जब से भाजपा सरकार बनीं है महंगाई , बेरोजगारी, और भ्रष्टाचार से पूरी महिलाएं एवं आम जनता परेशान हैं । सरकार का नारा खोखला साबित हुआ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ इसी जौनपुर जिले में महंगाई से तंग आकर तीनों बेटियों ने जान दे दिया । पूर्व विधान परिषद सदस्य श्रीमती कुशवाहा ने जोर देकर कहा कि महिलाओं याद रखना भाजपा सरकार कभी भी आप की हितैषी नहीं हो सकती है यह पूजी पतियों के हितैषी है। श्रीमती कुशवाहा ने महिलाओं को याद दिलाया कि जब सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी मुख्यमंत्री थे तो बेटियों को कन्या विद्याधन , महिलाओं,को समाजवादी पेंशन,पढ़ें बेटी बढ़े बेटी योजना चलाई गई थी जिससे महिलाओं को इज्जत सम्मान मिलता था ।आज महंगाई से तंग आकर आत्म हत्या कर रही है।यह जालिम सरकार को उखाड़ फेंकना है। श्रीमती कुशवाहा ने कहा कि किसानों की आय दो गुनी करने का वादा किया था आज किसान खाद बीज के लिए परेशान हैं । किसानो का खेत खलिहान बिक्री से बच गया। श्रीमती कुशवाहा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान धान को लेकर इधर उधर भटक रहा है न तो राइस मिल ख़रीद रहीं हैं न तो धान क्रय केंद्र खरीद रही है किसानों का धान औने पौने दाम में बीचौलियो के हाथों बेचना पड़ रहा है। श्रीमती कुशवाहा ने महिलाओं से अपिल किया कि 2022 में जौनपुर जिले की सभी सीटों को जिताकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प ले तभी प्रदेश की जनता का भला होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज मालती निषाद व संचालन हिसामुद्दीन शाह ने किया मुख्य रूप सपा जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी पूर्व विधायक श्रद्धा यादव प्रदेश उपाध्यक्ष जारीना उस्मानी प्रदेश उपाध्यक्ष राजदेवी चौधरी प्रदेश सचिव रेनू बाला, प्रदेश सचिव रेशमी चौधरी प्रदेश सचिव डां सुमन यादव पुनम मौर्य डां शबनम नाज,निर्मला श्रीवास्तव,सोनी यादव डां चित्रलेखा सिंह, संगीता सिंह,सरताज बानो, रुखसाना बेगम पूनम दुबे, सीमा खाँ,तारा त्रिपठी, माला शुक्ला, शबीना,रेखा श्रीवास्तव, कान्ति देवी,चंदन सरोज, आरीफ हबीब,मनोज मौर्या शेखू खाँ ,भानु प्रताप मौर्या, गुड्डू सोनकर,रेयाज आलम, गप्पू मौर्या, कमालुद्दीन अंसारी, आदि लोग मौजूद रहे ।।

About Author