September 23, 2025

10 लीटर शराब के साथ एक अभियुक्त को थाना लाइनबाजार पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share

        पुलिस अधीक्षक  जौनपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लाइनबाजार पुलिस को गस्त के दौरान मुखबीर द्वारा सूचना दी गयी कि एक व्यक्ति फुलपुर तिराहे पर एक सफेद झोला में शराब लेकर बेचने जा रहा है, सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अभियुक्त रामजी यादव उर्फ रामपूजन यादव स्व0 भगवानदास यादव निवासी मलिकानपुर थाना मडियाहू जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से एक सफेद पिपिया में 10 लीटर नजायज देशी शराब बरामद हुआ, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0 अ0सं0 330/2021 धारा 60 Ex Act का मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त

  1. रामजी उर्फ रामपूजन यादव स्व0 भगवानदास यादव निवासी मलिकानपुर थाना मडियाहू जनपद जौनपुर उम्र करीब 22 वर्ष
    बरामदगी
    1-एक सफेद पिपिया मे 10 लीटर देशी नजायज शराब
    गिरफ्तार करने वाली टीम
    1-उ0नि0 सुधीर कुमार थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर
    2-हे0का0 चन्द्रमा पाण्डेय थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर
    3-का0 देवानन्द थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर

About Author