December 23, 2024

पुलिस की तत्प्रता से मिला लापता बालक परिजनों में खुशी की लहर

Share

शाहगंज जौनपुर शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के कोरवलिया (भादी) गांव के निवासी सुनील कुमार यादव का 13 वर्षीय पुत्र अनुराग घर से खेलने के लिए निकला जो वापस नहीं लौटा। काफी तलाश के बाद थक हार कर परिवार वालों इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल अपने मातहतों को सतर्क कर दिया। गुमशुदा बच्चे की जानकारी के लिए दरोगा को सुनील कुमार यादव के घर भेजा। पुलिस लखनऊ कंट्रोल रूम को जानकारी भेज कर जाचं में जुटी रही।शुक्रवार की देर रात लगभग 11:30 पुलिस को बरेली जीआरपी द्वारा सूचना मिली कि बच्चा बरेली रेलवे स्टेशन मिल गया है। उक्त सूचना पर स्थानीय पुलिस ने परिवार के लोगों को जानकारी दी। व्हाट्सअप के माध्यम से बच्चे से बातचीत करने के बाद परिवार के लोगों ने चैन की सांस ली। परिवार के लोग स्थानीय पुलिस के साथ बरेली के लिए रवाना हुए।

About Author