हरिलाल के नेतृत्व में मोटरसाइकिल रैली कार्यक्रम सफल बनाने की अपील
हरीलाल राजभर (प्रदेश सचिव) युवा मंच सुभासपा की अगुवाई में आज 29 नवंबर 2021 को होने वाले युवा सम्मेलन में युवाओं के दिलों की धड़कन मुख्य अतिथि – माननीय डॉ अरविंद राजभर राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एवं पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश की अगुवाई में कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विभिन्न क्षेत्र के परानापट्टी, कुद्दूपुर, शिवापार, इस्माईला, कादीपुर, रसयना, कुड़वा, सैदाबाद कलवारी, लवकरी, सलखापुर, धनेजा, गोपीपुर, कचगांव, गोधना होते हुए कुद्दूपुर में सैकड़ों युवाओं के साथ जोरदार नारेबाजी करते हुए मोटरसाइकिल जुलूस निकाला तथा लोगों को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए गांव में लोगों से अपील किया
मोटरसाइकिल जुलूस में उपस्थित मंगल राजभर (जिला अध्यक्ष) विश्व राजभर भर फाउंडेशन, राजेश राजभर (विधानसभा अध्यक्ष) रोहित राजभर, मुकेश राजभर, राहुल राजभर, रवी राजभर, नमन राजभर,
मोनू राजभर, विपिन राजभर, राजन राजभर, राहुल यादव, सुंदरम राजभर आदि सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
मिशन 2022 अबकी बार सुभासपा+ सपा सरकार
आप सभी से भारी अपील है कि 29 नवंबर 2021 को शक्ति बाबा ,परानापट्टी, कुद्दूपुर, मल्हनी विधानसभा जौनपुर में भारी से भारी संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं
निवेदक- हरीलाल राजभर
प्रदेश सचिव युवा मंच सुभासपा
एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विश्व राजभर भर फाउंडेशन