सभासदों ने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने पर धन उगाही का लगाया आरोप उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
शाहगंज जौनपुर
सभासदों ने नगर पालिका परिषद जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले बाबू पर सुविधा शुल्क मांगने का बेहद गंभीर आरोप लगाया है। शनिवार को सभासदों ने उप जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह को ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई करने मांग की है।नगर पालिका परिषद के नोनहट्टा वार्ड नम्बर 9 से सभासद अखिलेश कुमार यादव ने ज्ञापन देकर आरोप लगाया कि वार्ड से सम्बंधित कुछ लोगों का जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए नगर पालिका के कार्यालय गया और निर्धारित शुल्क देकर उसकी रसीद लिया।
रसीद 60 रूपए की काटी गई लेकिन बाबू ने पांच सौ रुपए की मांग किया। जिसका विरोध करने पर बाबू द्वारा प्रमाण पत्र देने से मना कर दिया गया। एसडीएम ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन सभासदों को दिया।ज्ञापन देने वालों में सभासद राम प्रसाद मोदनवाल, मकसूद हसन, विजय जायसवाल, उमेश अग्रहरि, सिम्पू अग्रहरि, विजय जायसवाल, अनुराग मिश्रा आदि सभासद रहे।