September 20, 2024

डायट परिसर में निपुण भारत मिशन (जी 20) जनभागीदारी के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम का हुआ आयोजन l

Share


“जिला एवम ब्लॉक स्तरीय निपुण टास्क फोर्स की बैठक “
“पेड़ लगाओ जीवन बचाओ (नुक्कड़ नाटक)”
” पुस्तक दान महादान”

जिला शिक्षा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जनपद जौनपुर में निपुण भारत मिशन (जी 20) जनभागीदारी कार्यक्रम के अंतर्गत डायट प्राचार्य डॉ. राकेश सिंह की अध्यक्षता में जिला एवं ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में टास्क फोर्स के सभी सदस्य एवं BSA उपस्थित रहे । जिला कार्यक्रम अधिकारी आर. बी. सिंह जी द्वारा बताया गया कि प्रारंभिक शिक्षा में सहयोग ऐप तथा बाल पिटारा ऐप के प्रयोग से प्रारंभिक शिक्षा में बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है l प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. रवींद्र नाथ जी द्वारा बताया गया कि कोई भी आंदोलन बिना जनभागीदारी के सफल नहीं हुआ है। वरिष्ठ प्रवक्ता श्री मनीष कुमार सिंह जी द्वारा बताया गया कि डिजिटल शिक्षा पर विशेष ध्यान देने से निपुण लक्ष्य जल्द से जल्द पूरा हो जाएगा l जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय द्वारा बताया गया कि बच्चों में सीखने की प्रक्रिया गर्भ से ही प्रारंभ हो जाती है इसलिए हमें बच्चों को प्रारंभिक बाल्यावस्था में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है l जिला दिव्यांगजन, सशक्तिकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला द्वारा बताया गया कि दिव्यांग बच्चों को भावनात्मक रूप से सहयोग प्रदान कर उनको भी निपुण बनाया जाए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल जी द्वारा बताया गया कि बच्चों को उद्यमिता सिखाएं एवं उद्यमी के रूप में विकसित करें जिससे कि राष्ट्र को विकसित राष्ट्र बनाया जा सके। डायट प्राचार्य डॉ. राकेश सिंह जी द्वारा सभी खंड शिक्षा अधिकारी, डायट मेंटर एस.आर.जी., ए.आर.पी एवं शिक्षक संकुल को निर्देशित किया गया कि 20 % से कम निपुण विद्यालयों को विशेष कार्य योजना बनाकर जुलाई माह तक निपुण बनाने का कार्य किया जाए तथा उनके द्वारा यह भी बताया गया कि सभी विकास खंडों में जी-20 टीम से संबंधित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं जैसे पेंटिंग, पोस्टर, रंगोली, वाद विवाद, निबंध आदि का आयोजन व्यापक स्तर पर किया जाए एवं ज्यादा से ज्यादा जनभागीदारी को सुनिश्चित किया जाए l
“वृक्ष बचाओ जीवन बचाओ” पर डायट प्रशिक्षुओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया , जिसमे प्रशिक्षुओं द्वारा पेड़ लगाओ जीवन बचाओ का संदेश दिया गया । तथा “पुस्तक दान महादान” में डायट प्रवक्ता धर्मेंद्र शर्मा, डॉ. अश्वनी पांडे, संजय सिंह, शिवेंद्र शेखर ओझा आदि व्यक्तियों ने पुस्तक दान किया l
इस अवसर पर डायट के समस्त प्रवक्ता,”वृक्ष बचाओ जीवन बचाओ” कार्यक्रम प्रभारी मंजुलता यादव एवम राजकुमार, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त एस.आर.जी, समस्त ए.आर.पी, समस्त सी.डी.पी.ओ, समस्त सहायक पटल आदि उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा ने किया।

About Author