February 5, 2025

अनाथ कन्या की शादी करवा कर पेश की मानवता की मिसाल

Share

जौनपुर- विकासखंड क्षेत्र खुटहन अंतर्गत डड़वा गांव में 7 जून को स्वामी विवेकानंद शिक्षा सेवा समिति पट्टी नरेंद्रपुर व देवदूत वानर सेना के संयुक्त तत्वाधान में अनाथ कन्या की शादी करके दोनों संगठनों ने मानवता की मिसाल कायम की. शादी की रस्म वैदिक मंत्रोर के साथ संपन्न हुई .संगठन के लोगों ने अपने खर्चे से लड़की को आभूषण,वस्त्र एवं गृह उपयोगी वस्तुएं भेंट की. बारात का सारा खर्च संगठन ने वहन किया. जहां एक तरफ दुनिया स्वार्थ और लालच के वशीभूत होकर केवल अपना ही हित चाहते हुए मात्र अपने बच्चों की ही शादी तक अपनी सोच सीमित रख रही है ठीक वहीं दूसरी तरफ संगठनों ने समाज सेवा करके एक अलग मानवता की मिसाल पेश की. इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद शिक्षा सेवा समिति के संस्थापक धर्मेंद्र कुमार ,अध्यक्ष लालचंद सोनी ,कोषाध्यक्ष नितिन कुमार बरनवाल ,मयंक सोनी, कमलेश, उमाशंकर तथा देवदूत वानर सेना के कार्यकर्ताओं में मुख्य रूप से अध्यक्ष दुर्गेश सिंह,सुनील दुबे, कपिल उपाध्याय ,सुमित सिंह, पंकज आदि लोगों ने सहयोग किया.

About Author