August 29, 2025

हर्ष फायरिंग करने वाले तीन अभियुक्तों को थाना महराजगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार, लाइसेंसी पिस्टल बरामद कर लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु रिपोर्ट प्रेषित

Share

हर्ष फायरिंग करने वाले तीन अभियुक्तों को थाना महराजगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार, लाइसेंसी पिस्टल बरामद कर लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु रिपोर्ट प्रेषित-
सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग के वायरल वीडियो के संबंध में थाना महराजगंज पुलिस द्वारा जांच किया गया तो ज्ञात हुआ कि वीडियो थाना महाराजगंज अंतर्गत ग्राम सरायपरसुराम ( राजाबाजार) के दिनांक -22.11.2021 की एक शादी समारोह का है, जिसमें थाना महाराजगंज पर अभियोग पंजीकृत कर तीन लोगो को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. अब्दुल रहीम खाँ पुत्र हनीफ खाँ निवासी ग्राम सरायपरसुराम ( राजाबाजार) थाना महराजगंज जौनपुर। (लाइसेंस धारक)
2. अदनान खाँ पुत्र अब्दुल रहीम निवासी उपरोक्त
3. शमशाद खाँ पुत्र सुबेदार खाँ निवासी उपोरक्त

About Author