December 24, 2024

जलालपुर पुलिस ने 01अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की दो मोटर साइकिल बरामद

Share

जौनपुर।
थाना जलालपुर पुलिस ने 01अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की दो मोटर साइकिल बरामद।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एंव श्रीमान क्षेत्राधिकारी केराकत व प्रभारी निरीक्षक जलालपुर श्री विजय शंकर सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में उ0नि0 इन्द्रजीत यादव मय हमराह के साथ पटेल तिराहा पर देखभाल क्षेत्र व वाहन चेकिंग में मामूर थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना दिया कि दो व्यक्ति चोरी की मोटर साइकिल से सीतमसराय की तरफ से आ रहे है इस सूचना पर विश्वास कर गाड़ा बन्दी कर सतर्कता से चेकिंग किया गया तो दो व्यक्ति सीतमसराय की तरफ से मोटर साइकिल चलाते हुए दिखायी दिये मुखबिर द्वारा इशारा करने पर घेर कर एक व्यक्ति को मोटर साइकिल सहित पकड लिया गया तथा एक व्यक्ति मोटर साइकिल चालक कूदकर भाग गया । पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम दीपक उपाध्याय उर्फ राजेश्वर पुत्र वंशभूषण उपाध्याय नि0 महरेवं थाना जलालपुर, जौनपुर बताया जिसको गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद चोरी की मोटर साइकिल UP50BD 4668 (HF डिलक्स ) बरामद हुआ तथा भागे हुए व्यक्ति के बारे में पूछा गया तो बताया कि वो मेरा साथी सूरज यादव पुत्र कैलाश यादव नि0 महरेव थाना जलालपुर, जौनपुर है । दूसरी चोरी की मोटर साइकिल सूजूकी हयात (इन्जन नं0- F4E6109760) बिना नम्बर प्लेट बरामद हई । पूछने पर बता रहा है कि ये मोटर साइकिलें हम लोगो ने जौनपुर शहर से चोरी की है । उक्त चोरी की मोटर साइकिलों की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 282/21 धारा 41 दं0प्र0सं0 व धारा 411/467/468/471 भादवि पंजीकृत किया गया । नियमानुसार कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1-दीपक उपाध्याय उर्फ राजेश्वर पुत्र वंशभूषण उपाध्याय नि0 महरेवं थाना जलालपुर, जौनपुर उम्र 24 वर्ष ।
फरार अभियुक्तः-
1-सूरज यादव पुत्र कैलाश यादव नि0 ग्राम महरेव थाना- जलालपुर, जौनपुर ।
बरामदगी-
1-एक मोटर साइकिल UP50BD 4668 (HF डिलक्स काला रंग )
2-एक मोटर साइकिल सूजूकी हयात (इन्जन नं0- F4E6109760) बिना नम्बर प्लेट
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1.उ0नि0 इन्द्रजीत यादव थाना जलालपुर जौनपुर।

  1. हे0का0 विनोद कुमार मिश्रा, हे0का0. ईश्वर चन्द तिवारी,का0 छंगालाल थाना जलालपुर जौनपुर ।

About Author