September 20, 2024

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु/सीडा उद्योग बन्धु,/व्यापार सुरक्षा फोरम की बैठक

Share

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु/सीडा उद्योग बन्धु,/व्यापार सुरक्षा फोरम की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में आई.आई.ए के अध्यक्ष बृजेश कुमार यादव ने औद्योगिक आस्थान सिद्धीकपुर में चोरी की घटनाओं के संबंध में जिलाधिकारी से अवगत कराया जिसपर क्षेत्राधिकारी द्वारा बताया गया कि निरंतर पेट्रोलिंग की जा रही है। सीडा में एसी बसों के ठहराव के सम्बंध में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन प्रयागराज ने बताया कि ऑनलाइन फीडिंग सोर्स एंड डेस्टिनेशन की होती है ,प्रतिदिन अपराहन 2:00 बजे के बाद परिवहन विभाग के कर्मचारी सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र के स्टॉपेज पर मौजूद रहेंगे एवं बसों का ठहराव होगा। सीडा क्षेत्र में अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका मुंगरा बादशाहपुर से नियमित रूप से फागिंग कराए जाने के निर्देश दिए । सीडा में एटीएम दिसम्बर 2021 तक लगाए जाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। सीडा में लगीं लाइट जल्द खराब होने की शिकायत जिलाधिकारी के समक्ष की गई, जिसपर उपजिलाधिकारी एवं सहायक आयुक्त उद्योग को सयुंक्त रूप से जांच करने के निर्देश दिए गए। खराब सीसीटीवी टीवी ठीक कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश , अपर जिलाधिकारी भू राजस्व रजनीश राय, दिनेश टंडन, इंद्रभान सिंह, इंदु, आरिफ हबीब,राहुल दुबे, आशीष यादव, शत्रुघ्न मौर्या, हर्षित सिंह सहित अन्य उद्यमी उपस्थित रहे।

About Author